गौ सरंक्षण में गल्ला किराणा एसोसियन नगरपरिषद के अभियान के साथ

गौ सरंक्षण में गल्ला किराणा एसोसियन नगरपरिषद के अभियान के साथ

गौ सरंक्षण में गल्ला किराणा एसोसियन नगरपरिषद के अभियान के साथ

भापति ने गल्ला किराणा एसोसियन के सदस्यों की बैठक ली कहा,गौ संवर्धन और सरंक्षण में सभी करे सहयोग,नहीं करे पॉलीथिन केरी बैग्स का उपयोग KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर डूंगरपुर। गौ सरंक्षण और संवर्धन को लेकर नगरपरिषद में सभापति अमृत कलासुआ की अध्यक्षता में शहर के गल्ला किराणा एसोसियन की बैठक का आयोजन हुआ। सोमवार को नगरपरिषद के सभापति कक्ष में गल्ला किराणा एसोसियन की बैठक में शहर में गौ सरंक्षण हेतु सभापति,उप सभापति सुदर्शन जैन सहित एसोसियन के सभी सदस्यों ने अपने विचार प्रकट किये। बैठक में सभापति अमृत कलासुआ ने कहा कि वर्तमान में नगरपरिषद की गौशाला का संचालन महावीर गौ धर्माध संस्थान द्वारा किया जा रहा है और संस्थान द्वारा गोधन का सरंक्षण बहुत अच्छी तरह से किया जा रहा है पर बीमार गौ धन का मरना भी चिंताजनक है इन बीमार गायो का मरना केवल पॉलीथिन है और अगर पॉलीथिन को बंद नहीं किया गया तो ये संख्या बढ़ती ही रहेगी इसलिए नगरपरिषद ने गौ सरंक्षण और संवर्धन को लेकर जन अभियान शरू करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि इस अभियान में जन जन की भागीदारी आवयश्क है तब ही ये अभियान जन अभियान बनकर सफल हो पायेगा इसके लिए सभी को मिलकर आगे आना होगा और पॉलीथिन खा रही गौ माता को बचाना होगा। सभापति ने कहा कि नगरपरिषद द्वारा अभियान के अंतरगर्त पहले रोको टोको अभियान शुरू किया जाएगा जिसके तहत जो व्यक्ति पॉलीथिन थैली का उपयोग कर रहा है उसे हम सभी मिलकर टोकेंगे और और पॉलीथिन थैली का उपयोग करने हेतु रोकेंगे इसके बाद नगरपरिषद द्वारा पॉलीथिन थैली का उपयोग करने और विक्रय करने पर जुर्माना लगाया जाएगा और उस पर कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी क्योकि हमारे लिए गौ माता की जिंदगी जरुरी है साथ ही शहरी की स्वच्छता और सुंदरता भी हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने व्यापरियों से कहा कि व्यापारी इस अभियान में परिषद का सहयोग करे और पॉलीथिन केरी बेग का उपयोग रोके और टोके। इस पर गल्ला किराणा के अध्यक्ष और पार्षद मोहनलाल नागदा ने कहा कि गल्ला किराणा परिषद के इस अभियान के साथ है वर्तमान में गल्ला किराणा के व्यापरियों द्वारा पॉलीथिन केरी बेग थेलियो का उपयोग नहीं किया जा रहा है सभी व्यापारी कपडे की थैलिया अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त थेलियो का ही उपयोग किया जा रहा है। जैन ने कहा कि गल्ला किराणा का व्यापारी आज से ही इस अभियान के साथ परिषद के साथ जुड़ गया है और इस अभियान हेतु सभी व्यापारी हमेशा तैयार रहेंगे। वही एसोसियन के अनिल शाह ने कहा कि शहर में गौ सरंक्षण अभियान को सफल बनाने हेतु पहले परिषद द्वारा पॉलीथिन केरी बेग जिस किसी भी व्यापारी के पास है वह एक निश्चित अवधि से पहले समाप्त कर देवे फिर अगर उसके पास पॉलीथिन मिले तो परिषद द्वारा सख्त कार्यवाही की जाए। एसोसियन के प्रभुलाल पटेल ने कहा कि बाजार में सबसे पहले हेंडल केरी बैग्स पर प्रतिबन्ध होना चाहिए,ऐसी थेलियो को छोटे फूटकर व्यापारी ही उपयोग में लाते है और वही सबसे अधिक हानिकारक है इस पर परिषद द्वारा कार्यवाही की जानी चाहिए, परिषद् को विशेष तोर पर काली थैली पर पूर्णतया प्रतिबन्ध का निर्णय लेना चाहिये। वही एसोसियन के कमलेश जैन ने कहा हम व्यापारी कपड़ो की थेलियो का उपयोग कर रहे है और कपड़ो की थैलिया अधिक महंगी भी नहीं पड़ रही है इसलिए परिषद इस अभियान में कपड़ो की थेलियो के बढ़ावा दे सकती है। वही एसोसियन के सचिव नरेश मेहता ने कहा कि हमारी एसोसियन हमेशा से परिषद के अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देती आयी है और आगे भी हमारी और से हर अभियान में पूरी भागीदारी रहेगी। बैठक में उपसभापति सुदर्शन ने कहा कि ये अभियान सभापति द्वारा गौ एवं पर्यावरण सरंक्षण और शहरी स्वच्छता हेतु शुरू किया जा रहा है,बिना जन भागीदारी के कोई भी अभियान सफल नहीं हो सकता है,गल्ला किराणा एसोसियन ने परिषद के इस अभियन में साथ देने का निर्णय लिया जिसके लिए परिषद परिवार उनका आभारी है। कार्य्रकम में पार्षद भानुकुमार सेवक,भूपेश शर्मा,एसोसियन के अध्यक्ष मोहनलाल जैन,सचिव नरेश मेहता,प्रभुलाल पटेल,सुभाष मेहता,इंदरलाल शाह,जयंतीलाल जैन,जीतेन्द्र जैन,निर्मल जैन,संजय पटवा,कमलेश जैन,किशन चंदानी सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।