नगर परिषद में पहली बार बिना शोर शराबे के बैठक में 149 करोड़ का बजट 10 मिनट में पास हो गया

कुल 31 पार्षदों ने बैठक में भाग लिया 16 पार्षद कांग्रेस व 15 निर्दलीय पार्षद थे पूरे घटनाक्रम में 25 मिनट लगे 11 बजे बैठक शुरू हुई 11.25 पर बैठक समाप्त हो गई साथ ही आमजन की समस्याओं का भी तुरन्त निस्तारण किया जा रहा है

नगर परिषद में पहली बार बिना शोर शराबे के बैठक में 149 करोड़ का बजट 10 मिनट में पास हो गया
रिपोर्टर सूरज सैनी अलवर राजस्थान
नगर परिषद में पहली बार बिना शोर शराबे के बैठक में 149 करोड़ का बजट 10 मिनट में पास हो गया

नगर परिषद में पहली बार बिना शोर शराबे के बैठक में 149 करोड़ का बजट 10 मिनट में पास हो गया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर नगर परिषद में पहली बार बिना शोर शराबे के बैठक में 149 करोड़ का बजट 10 मिनट में पास हो गया । जिस पर उपस्थित सभी पार्षदों ने दोनों हाथ उठाकर सहमति दी । बैठक में भाजपा के पार्षद शामिल नहीं हुए । साथ ही कांग्रेस के दो पार्षद अजय मेठी और मिथलेश शर्मा बैठक में शामिल नहीं हुए । कुल 31 पार्षदों ने बैठक में भाग लिया । जिसमें 16 पार्षद कांग्रेस व 15 निर्दलीय पार्षद थे । सुबह 11 बजे बैठक में सभापति मुकेश सारवान उपसभापति देवेंद्र कौर कार्यवाहक आयुक्त नवीन मीना सहित पार्षद नरेंद्र मीना व अन्य पार्षद पहुंचे । बजट शुरू होने से पूर्व दिवंगत पार्षद अंगूरी देवी को दो मिनट को मौन रख श्रद्धांजलि दी गई इसके बाद सभापति ने बजट पढ़कर सुनाया । जिसपर सभी ने सहमति जताई और बजट पास हो गया । इस पूरे घटनाक्रम में 25 मिनट लगे । 11 बजे बैठक शुरू हुई । 11.25 पर बैठक समाप्त हो गई । शहर के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी । बिना किसी भेदभाव के शहर में विकास कार्य किये जाएंगे । सभी पार्षदों का सम्मान मेरे लिए सर्वोपरी है । नगर परिषद में आने वाले लोगों के कार्य भी प्राथमिकता से किए जा रहे है । साथ ही आमजन की समस्याओं का भी तुरन्त निस्तारण किया जा रहा है । यह बजट ऐतिहासिक है । जिससे शहर केविकास में पंख लगेंगे । यह बजट मेरे सभापति बनने के बाद पहला बजट है । जिसमें सभी पार्षदों की सहमति के साथ शांतिपूर्वक बजट पास हुआ है ।