ग्राम मेंढकीधाकड़ में नर्मदा पुराण कथा की पूर्णाहुति पर किया कन्यादान

ग्राम मेंढकीधाकड़ में नर्मदा पुराण कथा की पूर्णाहुति पर किया कन्यादान

ग्राम मेंढकीधाकड़ में नर्मदा पुराण कथा की पूर्णाहुति पर किया कन्यादान
ग्राम मेंढकीधाकड़ में नर्मदा पुराण कथा की पूर्णाहुति पर किया कन्यादान
पं. पुराणिक ने कहा धर्म की भावना को जोडऩे के लिए इस प्रकार के आयोजन जरूरी 
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। ग्राम मेंढकी धाकड़ में साइंस कॉलेज के सामने धाकड़ कृषि फार्म पर नर्मदा पुराण कथा का आयोजन किया गया। प्रतिदिन दोपहर 12 से चार बजे तक पं. उमाशंकर पुराणिक ने कथा का वाचन किया। कथा की पूर्णाहुति नर्मदा जयंती पर हुई। इस अवसर पर खेतीहर मजदूर परिवार की कन्या का विवाह कर भंडारा किया गया।
कथा के साथ कन्या विवाह के इस आयोजन में अतिथि के रूप में संघ के विभाग कार्यवाह कैलाश चंद्रावत, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, भाजपा महामंत्री राजेश यादव, पाठय पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, जनप्रतिनिधि बद्रीलाल जायसवाल, मंडल अध्यक्ष विजयसिंह, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिवराजसिंह गोहिल, पूर्व पार्षद मदनसिंह पटेल, धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अंतरसिंह भंडारी, धाकड़ समाज के प्रदेश महामंत्री कमल नागर, मंडी सचिव प्रवीणा चौधरी ने उपस्थित होकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया। आयोजक किसान संघ के जगदीश नागर ने बताया कि विवाह में वर-वधू को उपहार स्वरूप गृहस्थी का सामान भी भेंट किया गया। ग्राम सिंदनीखेड़ा के वर दुर्गेश व बड़ा मालसापुरा की वधू पायल के विवाह की प्रक्रिया पूर्ण करवाते हुए पं. पुराणिक ने संबोधित करते हुए कहा कि कन्यादान का हमारी संस्कृति में बड़ा महत्व है। हमारे यजमान ने नर्मदा पुराण कथा की पूर्णाहुति पर मजदूर परिवार की कन्या का विवाह किया है। यह अनुकरणीय है। धर्म की इस प्रकार की भावना को हमें जोड़े रखना है। कथा के साथ इस प्रकार के आयोजन अन्य लोगों को भी प्रेरित करते हैं।