हादसे होते रहे प्रशासन सोता रहा

पिता से मिली सामाजिक कार्यों की प्रेरणा

हादसे होते रहे प्रशासन सोता रहा
अलवर राजस्थान
हादसे होते रहे प्रशासन सोता रहा

हादसे होते रहे प्रशासन सोता रहा

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर शहर के एसएमडी सर्किल से जीडी कॉलेज की तरफ घूमने पर घुमाव पर ही एक नाला काफी दिनों से खुला हुआ पड़ा था । इस नाले के कारण अनेक हादसे यहां रोजाना वाहन चालकों के साथ हो रहे थे लेकिन प्रशासन के अधिकारियों के कभी जूं तक नहीं रेंगी । आमजन यहाँ दुर्घटनाओ का शिकार होते रहे और वहाँ से रोजाना निकलते रहे लेकिन किसी ने भी इस नाले को ढकने की जहमत नहीं उठाई । शहर के ही रहने वाले युवा समाजसेवी शशांक झालानी ने मंगलवार की शाम इस नाले को लोहे का जाल लगवाकर कवर करा दिया । अब इस जाल से यहां रोजाना हादसे वाले रुकेंगे । झालानी ने बताया कि एक दिन वह जब यहां से गुजर रहे थे तभी रेड लाइट हो गई । वह उस रेड लाइट में कार लेकर खड़े थी कि तभी अचानक तेज की आवाज आई । उन्होंने पीछे मुड़ देखा तो उस नाले वाले गड्ढे में एक व्यक्ति बाइक सहित गिरा हुआ था । तभी वह कार से निकले ओर लोगों की मदद से उस व्यक्ति को बाहर निकलवाया । इस घटना ने उन्हें झकझोर कर रख दिया । उन्होंने तभी फैसला लिया कि इस गड्ढे को जाल से कवर किया जाएगा । उन्होंने बताया कि किसी ओर व्यक्ति के साथ इस तरह की घटना घटित नहीं हो इसके लिए यहां लोहे का एक जाल लगाया गया है ।