श्री शिव महापुराण कथा में सुनाया श्री गणेश जन्म का प्रसंग
श्री शिव महापुराण कथा में सुनाया श्री गणेश जन्म का प्रसंग
श्री शिव महापुराण कथा में सुनाया श्री गणेश जन्म का प्रसंग
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। श्री शिव हनुमान मंदिर प्रांगण महावीर नगर में चल रही श्री शिव महापुराण कथा में गुरुवार को पं. गोपाल कृष्ण महाराज ने श्री गणेश जन्म की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि माता पार्वती ने अपने उबटन से एक पुतला बनाया और उसमें प्राण डाल दिए। जिसके बाद उन्होंने उसे द्वारपाल बनाकर बैठा दिया। वह स्नान करने के लिए चली गई। संयोग से इसी दौरान भगवान शिव वहां पहुंच गए। बालक गणेश ने उन्हें रोक दिया। समझाने के बाद भी नही मानने पर क्रोधित होकर शिवजी ने त्रिशुल से गणेश का सिर काट दिया। जिसके बाद पार्वती जी नाराज हो गई। जिस पर भगवान भोलेनाथ ने बालक के धड़ पर हाथी का मस्तक लगाकर उसे जीवनदान दे दिया। कथा सुनकर भक्तों ने जयकारे लगाए। समिति सदस्य ने बताया कि कथा श्रवण करने के लिए बड़ी संख्या में शिवभक्त पहुंच रहे है। कथा की पूर्णाहुति 21 जनवरी को होगी। कथा प्रतिदिन दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक चल रही है।