मुस्कान संस्थान ने दिया गुमशुदा बालिका को आश्रय
मुस्कान संस्थान ने दिया गुमशुदा बालिका को आश्रय
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान डूंगरपुर । मुस्कान संस्थान ने दिया गुमशुदा बालिका को आश्रय। मुस्कान संस्थान के सचिव भरत नागदा ने बताया कि डूंगरपुर के नये बस स्टेण्ड पर कोतवाली पुलिस को एक बालिका मिली, जिसे मुस्कान संस्थान में आश्रय दिया गया है। ंउक्त बालिका से पुछताछ करने पर वह अपना नाम जीजा बता रही है व उसके पापा का नाम भी जीजा बता रही है उसके अलावा बालिका ओर कोई जानकारी नहीं दे पा रही है। बालिका की उम्र लगभग 15 वर्ष है व रंग सावला है। उक्त बालिका के अभिभावक/परिजन बारे में कोई सूचना प्राप्त होने पर कृपया 7230034137, 02964-294295 पर सूचित करें।