परशुराम सेना ने मिट्टी व गोमूत्र से बनी 151 श्री गणेश प्रतिमाओं का किया वितरण

परशुराम सेना ने मिट्टी व गोमूत्र से बनी 151 श्री गणेश प्रतिमाओं का किया वितरण

परशुराम सेना ने मिट्टी व गोमूत्र से बनी 151 श्री गणेश प्रतिमाओं का किया वितरण
परशुराम सेना ने मिट्टी व गौमूत्र से बनी 151 श्री गणेश प्रतिमाओं का किया वितरण
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। परशुराम सेना इकाई देवास जिला द्वारा गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में पुराना बस स्टैंड स्थित श्री मनकामेश्वर मंदिर पर श्री गणेश जी की प्रतिमाओं का वितरण परशुराम सेना संभाग प्रमुख राघव नागर की अध्यक्षता में किया गया। जिलाध्यक्ष राम नागर ने बताया कि मंदिर प्रांगण में पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेते हुए मिट्टी व गौमूत्र से बनी 151 श्री गणेश प्रतिमाओं का वितरण श्रद्धालुओं को किया गया। इस अवसर पुजारी संघ अध्यक्ष पवन शास्त्री, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ममता मोदी, युवा प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष संजय शर्मा, पं. नितिन शर्मा, पं. नरेंद्र जी व्यास, पं. मनीष व्यास, पं. रोहन शर्मा, पं. अंकित शर्मा, पं. कुलदीप मोदी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। आभार विजय कुमार जोशी ने माना।