जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्ड दूबेपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय दूबेपुर का औचक निरीक्षण किया गया।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर -21 जून/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा मंगलवार को विकास खण्ड दूबेपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय दूबेपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका, क्लास रूम, पठन-पाठन, साफ-सफाई, फर्नीचर, रसोई आदि का जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा कक्षा में बच्चों को गणित व अंग्रेजी के सवाल ब्लैक बोर्ड पर लिख कर समझाया और प्रश्न किया गया। छात्रा अन्नू गुप्ता द्वारा प्रश्न का सही उत्तर देने पर जिलाधिकारी द्वारा सराहना की गयी तथा शिक्षक को निर्देशित किया गया की ऐसा सभी बच्चे जवाब दे सके ऐसा प्रयास किया जाय।
विद्यालय में कुल 4 टीचर है, जिनमें प्रधानाध्यापक एवं 03 टीचर हैं। मैथ का कोई टीचर न होने की स्थिति में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मैथ के टीचर की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करायें।