अष्टम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकारण सुलतानपुर द्वारा न्यायालय परिसर में किया गया योगाभ्यास।

अष्टम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकारण सुलतानपुर द्वारा न्यायालय परिसर में किया गया योगाभ्यास।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश। 

 सुलतानपुर- 21 जून/मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकारण सुलतानपुर की अध्यक्षता में मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर में प्रातः 06 बजे जनपद न्यायालय सुलतानपुर श्री महेन्द्र कुमार सिंह मा0 प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, विशेष न्यायाधीश एस.सी./एस.टी. श्री नवनीत गिरि, अपर जनपद न्यायाधीश श्री अभय श्रीवास्तव, श्री राजेश नारायनमिण त्रिपाठी, श्री प्रदीप कुमार जयंत, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती किरन गोड़, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री बटेश्वर कुमार, श्री शशि कुमार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर एवं अन्य समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण द्वारा योग किया गया एवं बार एसोसिएशन जनपद सुलतानपुर के समस्त सम्मानित सदस्यगण एवं अधिवक्तागण द्वारा भी उपस्थित होकर योग किया गया। मा0 प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखकर उसके अनुरूप योग किया गया। 

              उक्त के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती किरन गोड़ एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की उपस्थिति में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में कार्यरत पैनल अधिवक्तागण, पैरालीगल वाइलेन्टियर एवं जिला कारागार के अधीक्षक उमेश सिंह, जेलर अपूर्व ब्रत पाठक, उपजेलर संजय कुमार राय एवं कर्मचारीगण व कारागार में निरूद्ध बंदीगण के साथ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा जारी प्रोटोकाल एवं कोविड-19 महामारी के बचाव हेतु निर्धारित प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करते हुए मनाया गया। मा0 प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखकर उसके अनुरूप योग किया गया। जनपद सुलतानपुर में एवं तहसील मुख्यालयों एवं सरकारी संस्थानों पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम आयोजित किये गये। 

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर द्वारा योग शिविर को सम्बोधित करते हुए कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी को योग के द्वारा हराने व निरोगी एवं स्वस्थ जीवन यापन हेतु योग के महत्व को समझाते हुएसभी को नियमित योगासन करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए ‘‘करें योग, रहें निरोग‘‘ का नारा समर्पित किया गया।