इंदौर के लिए ब्लैक फंगस बना आफत

40 दिनों मै M Y अस्पताल मै 49 की जान

इंदौर के लिए ब्लैक फंगस बना आफत
इंदौर के लिए ब्लैक फंगस बना आफत

KTG समाचार महू से अज़हर नूर, एजाज़ खान, इफ्तिखार शेख की रिपोर्ट

कोरोना की दूसरी लहर के कहर ने अपने तांडव से सभी को परेशान किया और कई लोगों की जान ली। हांलाकि अब कोरोना की दूसरी लहर शांत होती जा रही हैं जहां संक्रमण की दर बहुत कम हो चुकी हैं। लेकिन कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस बड़ी आफत बनता जा रहा हैं जिसमें मध्यप्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल इंदौर स्थित महाराजा यशवंतराव अस्पताल (MYH) में बीते 40 दिनों में 49 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। यहां ब्लैक फंगस के 614 मरीज भर्ती किए गए थे। इनमें से 283 को छुट्टी दे दी गई, जबकि 49 की मौत हो गई। अभी 282 मरीज भर्ती हैं।

अस्पताल के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि अधिकांश मरीजों को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया, इसलिए ज्यादा मौतें हुईं

फिर भी MYH में इस घातक फंगल संक्रमण से मृत्युदर 8 प्रतिशत ही रही, जबकि देश के अन्य हिस्सों में यह 40 से 50 फीसदी तक रही। 241 में कोरोना के बाद संक्रमण हुआ MYH में बीते 40 दिनों में 580 संक्रमितों की सर्जरी की गई। वर्तमान भी भर्ती 282 मरीजों में से चार कोविड-19 संक्रमित हैं, जबकि 241 मरीजों को कोरोना से उबरने के बाद यह संक्रमण हुआ। हालांकि ब्लैक फंगस के 37 ऐसे संक्रमित मिले हैं, जिनका कोरोना का कोई रिकॉर्ड नहीं है।