देवास जिला चिकित्सालय में कोविड संक्रमण रोकथाम के लिए मॉकड्रिल आयोजित।

कोविड की रोकथाम और उपचार के लिए जिला अस्पताल पूर्ण तैयार:-सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा।

देवास जिला चिकित्सालय में कोविड संक्रमण रोकथाम के लिए मॉकड्रिल आयोजित।

देवास जिला चिकित्सालय में कोविड संक्रमण रोकथाम के लिए मॉकड्रिल आयोजित।

कोविड की रोकथाम और उपचार के लिए जिला अस्पताल पूर्ण तैयार:-सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा।

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

    देवास। कोविड की संभावना को देखते हुए शासन से प्राप्त निर्देशानुसार कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशन में जिला चिकित्सालय देवास सहित जिले की अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड संक्रमण के रोकथाम और उपचार के लिए आवश्यक तैयार पूर्ण तैयार है। जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में समय-समय पर शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही की जा रही है।

     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी शर्मा ने बताया कि विदेश में कोविड के संक्रमण को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय देवास में आज मॉकड्रिल आयोजित की गई। अगर आगामी दिनों में कोविड का संक्रमण आता है तो उस स्थिति में हम किस प्रकार सक्रमण को रोकते हुए उपचार करेंगे। कोविड के प्रोटोकॉल अनुसार कोविड संक्रमित व्यक्ति को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में लाकर चिकित्सक विशेषज्ञ डॉ बी.आर.शुक्ला एमडी मेडिसीन और अन्य स्टॉफ द्वारा कोविड आईसीयू में भर्ती कर उपचार संबंधित सफल मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। 

चिकित्सक विशेषज्ञ डॉ बी.आर.शुक्ला ने बताया कि जिला चिकित्सालय देवास में कोविड संक्रमण से बचाव के लिए जिला अस्पताल में तैयारी पूर्ण कर ली है। अस्पताल में 10 बेड आईसीयू में कोविड मरीजों के लिए तैयार है इसके अलावा सभी बेड में आक्सीजन की उपलब्धता की व्यवस्था की गई है।