353 ग्रांम पंचायत, 2 निकायो, 16 सीएचसी, 59 पीएचसी, 1 यूपीएचसी स्थानों पर लगेगा कोरोना का मंगल टीका
353 ग्रांम पंचायत, 2 निकायो, 16 सीएचसी, 59 पीएचसी, 1 यूपीएचसी स्थानों पर लगेगा कोरोना का मंगल टीका
आज जिले भर में कोविड टीकाकरण के लिए महाअभियान होगा आयोजित
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान
डूंगरपुर ।जिला कलक्टर महोदय सुरेश कुमार ओला के निर्देश में कोविड टीकाकरण महा-अभियान का जिले भर में आयोजन किया जाएगा जिसमे 353 ग्रांम पंचायत, 2 निकायों, 16 सीएचसी, 59 पीएचसी, 1 यूपीएचसी स्थानों पर लगेगा कोरोना का मंगल टीका आमजन सत्र स्थल पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव का टीका जरूर लगवाए। सीएमएचओ डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि 439 केन्द्रो पर टीकाकरण कार्य श्रीमान् जिला कलक्टर महोदय सुरेश कुमार ओला के निर्देशन में कोविड टीकाकरण महाअभियान का आज से जिले भर में आयोजन किया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ सभी विभागो का सहयोग लेकर महा अभियान को सफल बनाया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा लोगो के कोविड -19 का टीका लगाया जाएगा। जिससे जिला सम्भावित तीसरी लहर से सुरक्षित किया जा सके। डॉ शर्मा ने यह भी बताया कि कोविड टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ चिकित्सा विभाग द्वारा भी निगरानी की जाएगी। इसके जिले स्तर से समस्त अधिकारी कर्मचारियों को अभियान को सफल को बनाने के लिए ब्लॉक आवंटित किए गए है। सम्भावित तीसरी लहर से बचने के लिए टीका महत्वपूर्ण हथियार है आमजन से अपील है कि कोरोना को हराने मे विभाग का साथ देवे और सत्र स्थल पर पहुच कर ज्यादा से ज्यादा कोविड -19 का टीका लगवाए। अवश्य करवाएं कोविड वैक्सीनेशन- आरसीएचओ डॉ कांति लाल पलात ने बताया कि जिले भर में आज कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान आयोजित किया जा रहा है। महाअभियान में 439 टीकाकरण स्थल पर सत्र आयोजित किए जाएगे। जिसमे 353 ग्राम पंचायत, 2 निकाय. 1 जिला अस्पताल, 1 उप जिला अस्पताल, 16 सीएचसी, 59 पीएचसी, 1 शहरी यूपीएचसी के अलावा डूंगरपुर के शहरी क्षेत्र में 6 स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा। जिसमे जमात खाना घांटी डूंगरपुर, शास्त्री कॉलोनी सामु.भवन डूंगरपुर, आंगनवाडी केन्द्र नवाडेरा डूंगरपुर, आंगनवाडी केन्द्र रामनगर डूंगरपुर, अम्बेडकर भवन शिवाजी नगर डूंगरपुर, व आंगनवाडी केन्द्र राजपुर डूंगरपुर रहेगा। डॉ पलात ने यह भी बताया कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अनिवार्य है। टीके की दो डोज लगवाने के बाद ही शरीर कोरोना से लडने में सक्षम होगा। इसलिए 18 प्लस के सभी आमजन के साथ बुजुर्ग व बीमार लोग अवश्य ही टीका लगवांए। वैक्सीन लेने के बाद भी कोविड -19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करते रहना जरूरी है क्योंकि वैक्सीन लेने के तुरंत बाद ही कोविड का दौर खत्म नहीं होगा। इसलिए एहतियात जारी रखना चाहिए, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हो ।