ग्रामीण का दावा वैक्सीनेशन के बाद पुरानी गंभीर बीमारी भी हो गई है ठीक
ग्रामीण का दावा वैक्सीनेशन के बाद पुरानी गंभीर बीमारी भी हो गई है ठीक
ग्रामीण का दावा वैक्सीनेशन के बाद पुरानी गंभीर बीमारी भी हो गई है ठीक
नासूर बन चुके पुराने जख्म भी वैक्सीनेशन के 8 दिन में ही हो गए सही
KTG SAMACHAR शिवपुरी से संतोष शर्मा की रिपोर्ट
खनियाधाना:- कोरोना वैक्सीन को लेकर जहां ग्रामीण स्तर पर कई तरह की भ्रांतियां और अफवाह फैलाई जा रही है वहीं दूसरी ओर कई अचंभित करने वाली खबरें भी लगातार सुनने और देखने को मिल रही है ऐसी ही एक खबर खनियाधाना क्षेत्र से सुनने को मिली जहां खनियाधाना तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुड़िया के श्री कोक सिंह यादव का दावा है की वैक्सीनेशन के 8 दिन बाद ही बरसों पुरानी उनकी डायबिटीज की बीमारी ठीक हो गई है उनका दावा है कि डायबिटीज की वजह से जो जख्म उनके पैरों में हो गए थे वह ठीक नहीं हो रहे थे लेकिन जैसे ही उन्होंने वैक्सीनेशन करवाया उसके 8 दिन के बाद ही उनके पैरों के जख्म सूख गए और उन्हें चलने फिरने में जो परेशानी होती थी उसमें उन्हें आराम मिला है इस दावे की सच्चाई जानने जब हम ग्राम मुड़िया पहुंचे और कोक सिंह जी के परिवार जन और ग्रामीणों से बात की तो उनका भी यही कहना है की वैक्सीनेशन के बाद सच में कोक सिंह जी को उनकी डायबिटीज की बीमारी में बहुत आराम मिला है इस अचंभित कर देने वाले दावे के बारे में जब हमने खनियाधाना चिकित्सालय के बीएमओ श्री अरुण झसिया जी से बात की तो उनका कहना था की मेडिकल लाइन में ऐसे चमत्कार होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन वैक्सीन से गंभीर बीमारी के ठीक होने के दावे की पुष्टि हम कोक सिंह जी के एनालिसिस के बाद ही कर सकेंगे