देवास जिला वक्फ कमेटी के आव्हान पर हज़रत मोहम्मद स. अ. स. के यौम ए पैदाइश के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

इस्लाम धर्म हमेशा अमन और शांति का पैगाम देता आया है जिसमे सेवा और अहिंसा के साथ लोगों की जान बचाने के लिए हर तरह से मदद करने को कहा जाता है। लोगों में मदद के जज्बे को बढ़ाने के लिए इस बार रक्तदान के माध्यम से मोहम्मद साहब की यौम ए पैदाइश को यादगार बनाया गया

देवास जिला वक्फ कमेटी के आव्हान पर हज़रत मोहम्मद स. अ. स. के यौम ए पैदाइश के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

         KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

जिला वक्फ कमेटी देवास के जिलाध्यक्ष शाहिद मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस्लाम धर्म हमेशा अमन और शांति का पैगाम देता आया है जिसमे सेवा और अहिंसा के साथ लोगों की जान बचाने के लिए हर तरह से मदद करने को कहा जाता है। लोगों में मदद के जज्बे को बढ़ाने के लिए इस बार रक्तदान के माध्यम से मोहम्मद साहब की यौम ए पैदाइश को यादगार बनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर काजी अब्दुल कलाम साहब, विशेष अतिथि के रूप में हारिश गजधर, जुबेर भाई और मुबारिक मंसूरी उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता वक्फ कमेटी जिलाध्यक्ष शाहिद मोदी ने की। 

इस अवसर पर एक दर्जन से अधिक युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया जिसमें खास तौर पर पति पत्नी शफीक अंसारी और तबस्सुम अंसारी, सैनिक संतोष यादव के रक्तदान को समस्त अतिथियों और उपस्थिति द्वारा सराहा गया। इनके अलावा तोहैल खान, इकराज पटेल, शकील खान लक्की, मो. आबिद कुरेशी, फैजान खान, सैयद सादिक अली, इकरार अहमद ने भी रक्तदान किया। 

सभी रक्तदाताओं का प्रमाण पत्र और मेडल पहना कर सम्मान भी किया गया।

इस अवसर पर जिला वक्फ कमेटी की विधि सलाहकार फरजाना खान, इकराज़ पटेल, उपाध्यक्ष इरफान पटेल, गुलशेर शेख गुड्डू, शाहरुख शेख ब्लड बैंक, फरीद कुरेशी पत्रकार, अलफेज़ शेख, रफीक खान, शफीक खान, लाला शेख, शान मोदी, अयाज़ मोदी, अल्फेज मंसूरी सहित जिला वक्फ कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन सलीम शेख सर द्वारा किया गया और आभार मुबारिक मंसूरी द्वारा किया गया।