झारखंड के जिले देवघर में शुरू हुई बाइक एंबुलेंस सेवा के बाद अब इंदौर में शुरू हुई मोबाइल वैक्सीनेशन वैन, मंत्री तुलसीराम सिलावट ने किया शुभारंभ

एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश की पहल पर वैक्सीन ऑन व्हील का बुधवार को मंत्री तुलसीराम सिलावट ने वैन को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया।

झारखंड के जिले देवघर में शुरू हुई बाइक एंबुलेंस सेवा  के बाद अब इंदौर में शुरू हुई मोबाइल वैक्सीनेशन वैन, मंत्री तुलसीराम सिलावट ने किया शुभारंभ

कपिल जय परशुराम KTG समाचार इंदौर मध्यप्रदेश

झारखंड के देवघर में शुरू हुई बाइक एंबुलेंस सेवा के बाद  एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश की पहल पर वैक्सीन ऑन व्हील का इंदौर शहर में  बुधवार को मंत्री तुलसीराम सिलावट ने वैन को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। इंडस्ट्रीयल क्षेत्र के करीब 80 हजार से 1 लाख औद्योगिक मजदूर कर्मचारियों और उनके परिवार को कोरोना वैक्सीन लगाने के उद्देश्य से चलित वैक्सीनेशन वैन पूरे इंडस्ट्रियल क्षेत्र में रोजाना घूमती रहेगी जब तक सभी 18+ लोगों को वैक्सिीन के दोनों डोज नहीं लग जाते। इस वैन का संचालन रुकेगा नहीं। 

इंदौर में लोगों को शत प्रतिशत वैक्सीन लगे जिसको देखते हुए बुधवार को एयर कंडीशनर मोबाइल वैक्सीनेशन वैन का शुभारंभ मंत्री तुलसीराम सिलावट द्वारा किया गया, इस दौरान इंडस्ट्रीज से जुड़े लोग भी मौजूद रहे 

लोगो ने बताया कि मजदूरों की संख्या को देखते हुए उन्हें एक स्थान पर वैक्सीन नहीं लगाया जा सकता। इस को ध्यान में रखते हुए इंडस्ट्रियल से जुड़े तमाम लोगों ने यह निर्णय लिया था जिसके बाद चलित वैक्सीन वैन का शुभारंभ किया गया ताकि इंडस्ट्री से जुड़े 80 हजार से 1 लाख कर्मचारी और उनके परिवार को वैक्सीन के दोनों डोज लगाये जा सकें। 

वहीं वैक्सीनेशन वैन के शुभारंभ के बाद मंत्री ने कहा कि तीसरी लहर को रोकने में वैक्सीन बड़ा महत्त्वपूर्ण कवच रहेगा और ये चलित वैक्सीन वैन सम्पूर्ण औद्योगिक क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों को वैक्सीन लगाएगी। इस कार्य के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री और जनता की ओर से इंडस्ट्रीयल एशोसिएशन का आभार व्यक्त किया।