जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक हुई आयोजित।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 21 अक्टूबर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा शहर में ई-रिक्शा परिचालन के सम्बन्ध में ई-रिक्शा के रूट निर्धारण के लिये शहर को अलग-अलग जोन में बांटते हुए प्रत्येक जोन में अलग-अलग रंग के ई-रिक्शा के कलर कोडिंग की व्यवस्था बनाते हुए रूट निर्धारण हेतु सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण को पत्र प्रेषित हेतु सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा शहर में छुट्टा गोवंशों को नोटिस देने के बावजूद घूमने देने वाले पशुपालकों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। शहर में उ0प्र0 जल निगम द्वारा बिछाई जा रही पाइपलाइन के सन्दर्भ में जिलाधिकारी द्वारा जल निगम विभाग को कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। पयागीपुर चौराहे पर गड्ढ़ों के पटान व पयागीपुर से अहिमाने बाजार तक लगे हुए स्ट्रीट लाइट को ऊर्जीकृत करने के सन्दर्भ में जिलाधिकारी ने कहा कि स्ट्रीट लाइट को ऊर्जीकृत करना सड़क निर्माण के अनुबन्ध में ही शामिल है। सड़क निर्माण के ठेकेदार को इस कार्य हेतु पूर्व में ही भुगतान किया जा चुका है ऐसे में इस कार्य को उनके ही द्वारा कराया जाना है अन्यथा वे इस बात का शपथपत्र दें कि इस कार्य हेतु उनको भुगतान नहीं हुआ है।
इस सन्दर्भ में जिलाधिकारी द्वारा पी0डब्ल्यू0डी0 रा0मा0 खण्ड, एन0एच0ए0आई0 एवं पी0डब्ल्यू0डी0 प्रान्तीय खण्ड को 21 अक्टूबर, 2022 के अपरान्ह 4ः30 बजे उपरोक्त सम्बन्ध में उनके समक्ष अपने विभाग से सम्बन्धित स्थिति स्पष्ट करने हेतु कहा गया।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक सदर, सहायक आयुक्त राज्य कर, उपायुक्त उद्योग, सहायक अभियन्ता जल निगम (नगरीय), जिला सूचना अधिकारी, लीड बैंक प्रतिनिधि, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, अग्नि शमन अधिकारी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, सहायक अभियन्ता एन0एच0 पी0डब्ल्यू0डी0, विद्युत सुरक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, कर्मचारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, औषधि निरीक्षक, जिले के प्रमुख व्यवसायी, उद्यमी व अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।