जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक हुई आयोजित।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक हुई आयोजित।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।

 सुलतानपुर - 21 अक्टूबर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु फूड सेफ्टी एवं ड्रग विभाग प्रदूषण बोर्ड रायबरेली एवं विद्युत विभाग के पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु विभाग से आये अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि यदि पोर्टल पर कोई समस्या आ रही है, तो उसे लिखित रूप से उपायुक्त उद्योग के माध्यम से उद्योग बन्धु माल एवेन्यू से निराकरण करायें। बैठक में विभाग द्वारा संचालित वित्त पोषित योजनाओं पी0एम0ई0जी0पी0 एम0वाई0एस0वाई0, ओ0डी0ओ0पी0 की समीक्षा की गयी।  जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में स्वीकृति/वितरण की प्रगति में सुधार लाने हेतु अग्रणी जिला प्रबन्धक एवं आयुक्त उद्योग को निर्देशित करने के साथ-साथ यह भी निर्देशित किया कि बैंक शाखाओं में लंबित पत्रावलियों का तत्काल अनुश्रवण करते हुए उन्हें ससमय स्वीकृति/वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

         बैठक में विद्युत विभाग से प्राप्त शिकायतों के सन्दर्भ में जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम को निर्देशित किया गया कि प्राप्त प्रकरणों का 01 सप्ताह के अन्दर निस्तारण करायें। जिला उद्योग परिसर में प्रस्तावित फैलेटेड फैक्ट्री के सम्बन्ध में ई0एण्ड वाई0 के कन्सलटेन्ट स्वामिक एवं UPSIC कानपुर के इंजीनियर विवेक को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि फाइनल रिपोर्ट प्रस्तुत करें, जिसे निदेशालय के माध्यम से उ0प्र0 शासन को भिजवाया जा सके। आयरन एण्ड स्टील फैब्रीकेशन का डी0एस0आर0 तैयार करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा उद्यमी डिटेल/के0वाई0सी0 डिटेल उपलब्ध कराने हेतु उद्यमी को निर्देशित किया गया। एम0एस0एम0ई0नीति-2022 सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम नीति-2022 के सन्दर्भ में उपायुक्त उद्योग द्वारा विस्तार पूर्वक नीति के सम्बन्ध में उद्यमियों/औद्योगिक संगठनों एवं समिति को अवगत कराया गया।

       इस अवसर पर सी0ओ0 सिटी, उपायुक्त उद्योग, सहायक आयुक्त वाणिज्यकर, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक समन्वयक सहित जनपद के उद्यमी एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।