जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय का किया गया औचक निरीक्षण।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 24 मार्च/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा आज विकास खण्ड कार्यालय, भदैयॉ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय देव नायक सिंह, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसमें सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि सम्बन्धित कर्मचारियों के पास दो विकास खण्डों का चार्ज है और वे अल्टरनेट दिवस (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार) कार्यालय में उपस्थित रहते हैं, जिसका अंकन उपस्थिति पंजिका में भी किया गया है तथा फिरदौस जहॉ, उर्दू अनुवादक सह प्रधान सहायक आकस्मिक अवकाश पर थी।
डीएम व सीडीओ द्वारा निरीक्षण के समय स्थापना पटल से सम्बन्धित 02 कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका एवं सामान्य भविष्य निधि पासबुक का निरीक्षण किया गया, जो अद्यतन पायी गयी। उन्होंने ग्रांट रजिस्टर भाग-1,2,3 का भी अवलोकन किया, जिसमें भाग-1 के क्रमांक 19 पर अंकित धनराशि 745971 के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी। इस सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि उक्त धनराशि अनुदान पंजिका भाग-2 के क्रमांक-47 पर अंकित है। ग्रांट रजिस्टर भाग-3 माह फरवरी, 2022 तक बना है। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की समय से कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा शासन के निर्देशानुसार योजनाओं का क्रियान्वयन ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें।