भारत में Xiaomi की इस स्मार्टफोन सीरीज ने रचा इतिहास, कमाई का तोड़ा रिकॉर्ड 3 महीने में 3000 करोड़ पार
स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi India ने मार्च की शुरुआत में भारत में Redmi Note 10 सीरीज़ को लॉन्च कर किया था।
kTG समाचार
कपिल जय परशुराम
3 महीने में 20 लाख से अधिक यूनिट्स की सेल
Xiaomi India के प्रबंध निदेशक, मनु कुमार जैन (Manu Kumar Jain) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि Redmi Note 10 सीरीज़ की भारत में 2 मिलियन यानी 20 लाख से अधिक यूनिट्स की सेल हो चुकी है । कंपनी ने अपने शुरुआती डेब्यू से तीन महीने के भीतर 3,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के Redmi Note 10 सीरीज स्मार्टफोन बेचने में कामयाबी हासिल कर ली है।
स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi India ने मार्च महीने के शुरुआत में भारत में Redmi Note 10 सीरीज़ को लॉन्च किया था। जिसके बाद हैंडसेट की सेल उस महीने के मिड में शुरू हुई थी। शुरुआत में, कंपनी की ओर से केवल तीन मॉडल पेश किए थे। इसके बाद मई के मिड में कंपनी ने इस और सीरीज को देश में चौथा मॉडल के रूप में लॉन्च किया। अब इस सीरीज के स्मार्टफोन्स ने भारत में बिक्री का एक नया रिकॉर्ड बना डाला।
COVID-19 की दूसरी लहर लोगो की पैसे की तंगी के बावजूद बेच डाले redmi note 10 सीरीज के लाखों फोन
ये आंकड़े वाकई शानदार हैं। मनु कुमार जैन यह भी कहते हैं कि अगर रेडमी नोट एक अलग स्वतंत्र ब्रांड होता, तो यह भारत में तीसरा या चौथा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड होता। बता दें कि Xiaomi भारत में अपने Redmi ब्रांड के लिए जाना जाता है, विशेष रूप से Redmi Note सीरीज के लिए। यही वजह है की कंपनी ने देश में आई COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के बावजूद जिस समय lockdown के चलते लोगो के पैसे की काफी कमी थी उस समय में Redmi Note 10 सीरीज़ के लाखों फोन बेचने में सफल हुआ।