जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता केन्द्र द्वारा सर्वसाधारण को सूचना- वित्तीय वर्ष 2023-24 में एम0एस0एम0ई0 राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु योजना ।
KTG समाचार (ब्यूरो चीफ) - नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, जिला- सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 27 अप्रैल/उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता केन्द्र ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में एम0एस0एम0ई0 राष्ट्रीय पुरस्कार योजना संचालित की गयी है, जिसके अन्तर्गत मैन्यूफैचरिंग एवं सेवा क्षेत्र की इकाईयों से आनलाइन आवेदन करने की तिथि 10.05.2023 निर्धारित की गयी है।
उन्होंने जनपद सुलतानपुर की ऐसी मैन्यूफैचरिंग एवं सेवा क्षेत्रा की इकाईयाॅ जो राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु अपना आवेदन पत्र भरना चाहते हैं वह इकाईयाॅ अपना आवेदन पत्र इस वेबसाइट https://dashboard.msme.gov.in/an पर 10 मई, 2023 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता केन्द्र सुलतानपुर से सम्पर्क कर सकते हैं।