डीएम व सीडीओ द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत निर्माणाधीन सम्पर्क मार्ग व पंचायत भवन शेषनपुर का किया गया निरीक्षण।

डीएम व सीडीओ द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत निर्माणाधीन सम्पर्क मार्ग व पंचायत भवन शेषनपुर का किया गया निरीक्षण।

KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।

सुलतानपुर- 24 मार्च/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा गुरूवार को विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा शेषनपुर, ग्राम पंचायत में मनरेगा योजनान्तर्गत शेषनपुर सम्पर्क मार्ग से चौहान बस्ती तक सम्पर्क मार्ग का निरीक्षण किया गया। 

 निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन मार्ग की चौड़ाई माप मौके पर उपस्थित अवर अभियन्ता द्वारा करायी गयी, जो सन्तोषजनक पायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सी0आई0बी0 को अद्यतन कराना सुनिश्चित करें।

साथ ही निर्माणाधीन पंचायत भवन शेषनपुर का निरीक्षण किया गया। वर्तमान में छत लगने के उपरान्त शटरिंग खुल गयी है तथा प्लास्टर का कार्य प्रगति पर है। निरीक्षण के दौरान श्रमिक श्री महंत कार्य करते हुये पाये गये, इनके पिता का जॉब कार्ड बना है। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि इनका भी जॉब कार्ड तत्काल बनायें। जिलाधिकारी द्वारा श्रमिक महंत से पारिश्रमिक के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी, तो श्रमिक द्वारा ससमय पारिश्रमिक मिलने की बात की गयी।