जिला उद्योग केन्द्र में मूंज क्राफ्ट एवं आयरन स्टील फैब्रीकेशन ट्रेडों में ऑनलाइन आवेदनों का परीक्षण/ साक्षात्कार/चयन होगा 07 जून को।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर-06 जून/उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में लागू ‘‘एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना‘‘ के क्रियान्वयन हेतु मार्गदर्शी सिद्धान्त जारी किये गये हैं। वित्तीय वर्ष 2022-23 में योजनान्तर्गत मूंज क्राफ्ट एवं आयरन फैब्रीकेशन ट्रेडों में 06 जून, 2022 तक विभाग के पोर्टल पर प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों का परीक्षण/साक्षात्कार/ चयन 07 जून को किया जायेगा।
यह जानकारी उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र अनूप कुमार श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि गत साक्षात्कार में अनुपस्थित एवं नये आवेदकों का साक्षात्कार 07 जून, 2022 को कार्यालय में चयन समिति द्वारा किया जायेगा। उन्होंने सूचित किया है कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने मूल अभिलेख सहित 07 जून को प्रातः 11 बजे कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र सुलतानपुर में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।