जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्माणाधीन सेतु का किया गया स्थलीय निरीक्षण।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 24 मार्च/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा गुरूवार को कोइरीपुर-मल्हीपुर-छतौना करौंदीकलां मार्ग पर गोमती नदी सेतू मल्हीपुरघाट (निषादराज पुल की लागत रू0 20.23 करोड़) तथा सूरापुर-विजेथुआ-गुदरा-कोइरीपुर मार्ग पर गोमती नदी पर दीर्घ सेतु पहुँचमार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य (लागत रू0 21.46 करोड़) का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के पूर्व दोयम दर्जे की गिट्टी प्रयोग होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। इसके क्रम में प्रयुक्त की जा रही दोनो प्रकार की गिट्टी का सैम्पल लिया गया, जिसे प्रयोगशाला भेजकर गुणवत्ता की जांच करायी जायेगी। सूरापुर-विजेथुआ-गुदरा-कोइरीपुर मार्ग पर गोमती नदी पर दीर्घ सेतु पहुँचमार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य के निरीक्षण में पाया गया कि पिलर संख्या-4 हल्का सा पिलर संख्या-3 की तरफ झुका हुआ है। चूँकि कार्य अभी गतिमान है तथा दोनो पिलर मानकानुरूप गहराई में धस रहें है। निर्देशित किया गया कि क्रेन से इस प्रकार मिट्टी ग्रैप करे कि पिलर समतल रूप से निर्मित होने पर खड़ा हो। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि गाड़ियों के आवागमन से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गये है, जिससे ग्रामीणो मे रोष है। जिलाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, सेतु निगम को निर्देशित किया गया कि यथा सम्भव इस मार्ग का गढ्ढा भराई कराकर ठीक करायें।