पत्रकार राजेश पंवार का आकस्मिक निधन, देवास पत्रकार जगत में शोक
कलेक्टर श्री शुक्ला ने पत्रकार राजेश पंवार की पत्नी को दी 51 हज़ार रुपए की सहायता राशी
कलेक्टर श्री शुक्ला ने पत्रकार राजेश पंवार की पत्नी को दी 51 हज़ार रुपए की सहायता राशी
देवास। गुरुवार को शहर के एक सक्रिय पत्रकार के अचानक दुनिया को अलविदा कहने से पत्रकार जगत में एक अपूरणीय क्षति हुई है। शहर के सबसे सक्रिय पत्रकारो में से एक श्री राजेश पवार का दिनांक 24 मार्च को आकस्मिक दुखद निधन हो गया। बताया जा रहा है की बुधवार की देर रात उन्हें उल्टियां हुई और अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजेश पंवार देवास की पत्रकारिता जगत में एक जाना-पहचाना नाम थे। शहर के किसी भी हिस्से में कोई भी सामाजिक, राजनेतिक, व्यवसायिक, प्रशासनिक, अपराधिक या अन्य किसी भी प्रकार की खबर हो वह खबर राजेश पंवार के कैमरे में कैद हुए बिना पूरी नही होती थी।
राजेश पंवार की अंतिम यात्रा उनके निज निवास करोली नगर से निकल कर मुक्ति धाम पहुंची जहां उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हुआ।
कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने देवास के पत्रकार राजेश पंवार के आकस्मिक निधन पर उनकी पत्नी आरती पंवार को भारतीय रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से 51 हजार रूपये की सहायता दी। जिला जनसम्पर्क अधिकारी आनंद मोहन गुप्ता, प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर एवं प्रेस क्लब संरक्षक विनोद जैन ने पत्रकार श्री पंवार की पत्नी आरती पवार को चेक घर जाकर सौंपा। इस दौरान अन्य पत्रकार साथी भी उपस्थित थे।