छात्रा से अश्लील हरकतें करने लगा टीचर गांववालों जमकर पीटा तबादला हुआ

एक शिक्षक अपनी मर्यादा और पद का ख्याल भूलकर अपनी ही छात्रा से अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ करने लगा आखिरकार छात्रा के परिजनों ने तंग आकर स्कूल शिक्षक की शिकायत कर दी

छात्रा से अश्लील हरकतें करने लगा टीचर गांववालों जमकर पीटा तबादला हुआ
चितौड़गढ़ राजस्थान

छात्रा से अश्लील हरकतें करने लगा टीचर गांववालों जमकर पीटा तबादला हुआ

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

चितौड़गढ़ राजस्थान चितौड़गढ़ छात्रा से अश्लील हरकतें करने लगा टीचर गांववालों जमकर पीटा तबादला हुआ फिर भी न सुधरा अब सस्पेंड लोग स्कूल में अपने बच्चों को इसीलिए भेजते हैं ताकि वह अच्छे संस्कार पा सकें लेकिन क्या हो जब संस्कार देने वाले शिक्षक ही संस्कार भूल जाएं ऐसा ही एक मामला राजस्थान में सामने आया है यहां एक शिक्षक अपनी मर्यादा और पद का ख्याल भूलकर अपनी ही छात्रा से अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ करने लगा आखिरकार छात्रा के परिजनों ने तंग आकर स्कूल शिक्षक की शिकायत कर दी जिसके बाद अब शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है दरअसल राजस्थान के डूंगरपुर में एक स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने के आरोप में शिक्षक को निलंबित किया गया है प्रारंभिक शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी ने ये कार्रवाई की है निलंबित होने वाला शिक्षक भूरालाल रोत राजकीय उच्च माध्ममिक कनबा पीठ में पढ़ाया करता था डूंगरपुर जिले के प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कटारा ने बताया कि शिक्षक भूरालाल रोत पहले जिस स्कूल में पढ़ाता था वहां एक छात्रा से अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ करता था जिसके बाद इस मामले का वहां के ग्रामीणों को पता चल गया ग्रामीणों ने शिक्षक की पिटाई की और उसे दोबारा ऐसी हरकत न करने के लिए चेताया वहीं इसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से किए गए सेटअप चेंज में शिक्षक भूरा लाल को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डेडिया फला में लगाया गया वहां जाने के बाद भी शिक्षक भूरालाल छात्रा को बार बार परेशान करता रहा जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने शिक्षक की हरकतों की शिकायत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण कुमार डामोर से की शिकायत के बाद से शिक्षक भूरालाल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डेडिया फला से अवकाश पर चला गया परिजनों की ओर से की गई मौखिक शिकायत पर लक्ष्मण डामोर ने जांच की और शिक्षक भूरालाल को दोषी पाया सीमलवाडा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण कुमार डामोर ने प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर को पत्र लिखकर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसके बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई जांच के आधार पर डूंगरपुर जिले के प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कटारा ने आरोपी शिक्षक भूरालाल को निलंबित कर दिया।