यूपी बिहार को पीछे छोड़ दिया राजस्थान के रिश्वतखोरओं ने

राजस्थान का हर जिले का नागरिक परेशान है रिस्वतखोरोओं से

यूपी बिहार को पीछे छोड़ दिया राजस्थान के रिश्वतखोरओं ने
झालावाड़ कोटा
यूपी बिहार को पीछे छोड़ दिया राजस्थान के रिश्वतखोरओं ने

यूपी बिहार को पीछे छोड़ दिया राजस्थान के रिश्वतखोरओं ने

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान

मैं वीरसिंह रामचन्द्र मीणा उम्र 26 वर्ष जाति मीणा निवासी जडावत पोस्ट जडावत थाना सूरवाल जिला सवाइमाधोपुर का रहने वाला हूँ । मैने मेरी गाडी स्विफ्ट डिजायर RJ14 TE 0303 ब्रह्मप्रकाश आर्य जिला अल्पसंख्यक अधिकारी झालावाड के कार्यालय में एक वर्ष से कान्टेक्ट पर लगा रखी थी जिसका लगभग 28000 रुपये मासिक बिल बनता है । उक्त ब्रहमप्रकाश आर्य जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने मेरी गाडी को लगातार कार्यालय में लगी रखने के लिए मेरे से पिछले तीन माह से 10000 रुपये दस हजार हर माह रिश्वत की मांग कर रहा था तथा मांग पूरी नहीं करने पर मुझे बार बार गाडी हटाने की बोल रहा था व मेरे को खाता संख्या 61277928868 IFSC SBIN0031763 बतायामैं वीरसिंह  रामचन्द्र मीणा उम्र 26 वर्ष जाति मीणा निवासी जडावत पोस्ट जडावत थाना सूरवाल जिला सवाइमाधोपुर का रहने वाला हूँ । मैने मेरी गाडी स्विफ्ट डिजायर RJ14 TE 0303 ब्रह्मप्रकाश आर्य जिला अल्पसंख्यक अधिकारी झालावाड के कार्यालय में एक वर्ष से कान्टेक्ट पर लगा रखी थी जिसका लगभग 28000 रुपये मासिक बिल बनता है । उक्त ब्रहमप्रकाश आर्य जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने मेरी गाडी को लगातार कार्यालय में लगी रखने के लिए मेरे से पिछले तीन माह से 10000 रुपये दस हजार हर माह रिश्वत की मांग कर रहा था तथा मांग पूरी नहीं करने पर मुझे बार बार गाडी हटाने की बोल रहा था व मेरे को खाता संख्या 61277928868 IFSC SBIN0031763 बताया व हर माह रिश्वत राशि जमा कराने बाद मेरे बिल पास करने के लिए बोला । दिनांक 04.07.2021 की साय मै झालावाड गया व उनसे बात की कि मैरे गाडी में कोई बचत नहीं है मै हर महिने आपकी मांग पूरी नहीं कर सकता इस पर उन्होंने नाराज होकर मेरी गाडी उक्त कार्यालय से हटा दी मै मेरी गाडी लेकर चला गया मेरी उक्त गाडी का पहले का करीब 35 और 40 हजार रु का बिल बकाया चल रहा था जिसे पास करने के लिए उक्त ब्रह्मप्रकाश आर्य जिला अल्पसंख्यक अधिकारी से बात की तो बिल पास करने के लिए मेरे से बीस हजार रुपये रिश्वत मांग रहे है । उक्त अधिकारी का गोपनीय सत्यापन दिनांक 09.07.2021 को करवाया तो शिकायत की पुष्टि हुई । रिश्वत मांग सत्यापन के दौरान आरोपी ब्रह्मप्रकाश आर्य ने परिवादी के गाडी के पेण्डिग बिलो को पास करने की एवज 19000 रूपये बतौर रिश्वत की माग की । जिस पर आज 13072021 को ट्रैप कार्यवाही का आयोजन किया आरोपी ब्राप्रकाश आर्य जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी झालावाड से मिले तो आरोपी ब्रह्मप्रकाश आर्य ने स्वयं के मोबाईल से परिवादी के मोबाईल पर रिश्वत राशि प्राप्त करने के लिये परिवादी को अपने परिचित के खाता संख्या वाट्सअप पर भेजकर खाते में जमा करवायें तथा बैंक जमा पर्ची वापस मंगवाई । परिवादी द्वारा रिश्वत राशि दस हजार रूपये एसबीआई बैंक के खाता संख्या 61277928868 खाता धारक शकुन्तला के खाते में जमा करवाये व जमा रसीद आरोपी अधिकारी को लाकर दिखाई तो उक्त आरोपी ने अपने मोबाईल से फोटो लेकर पर्ची वापस परिवादी को दे दी इस पर आरोपी ब्रह्मप्रकाश आर्य जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी झालावाड को उक्त रिश्वत राशी दस हजार रूपये प्राप्त करने के आरोप में डिटेन किया गया है । अग्रिम कार्यवाही जारी है ।  हर्षराज सिह खरेडा उप पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा अजीत बगडोलिया पुलिस निरीक्षक दिलीप सिह य  लि . मोहम्मद खालिक देवेन्द्र सिह भरत सिह नरेन्द्र सिह बृजराज  मनोज कुमार जोगेन्द्र सिह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा । व हर माह रिश्वत राशि जमा कराने बाद मेरे बिल पास करने के लिए बोला । दिनांक 04.07.2021 की साय मै झालावाड गया व उनसे बात की कि मैरे गाडी में कोई बचत नहीं है मै हर महिने आपकी मांग पूरी नहीं कर सकता इस पर उन्होंने नाराज होकर मेरी गाडी उक्त कार्यालय से हटा दी मै मेरी गाडी लेकर चला गया मेरी उक्त गाडी का पहले का करीब 35 और 40 हजार रु का बिल बकाया चल रहा था जिसे पास करने के लिए उक्त ब्रह्मप्रकाश आर्य जिला अल्पसंख्यक अधिकारी से बात की तो बिल पास करने के लिए मेरे से बीस हजार रुपये रिश्वत मांग रहे है । उक्त अधिकारी का गोपनीय सत्यापन दिनांक 09.07.2021 को करवाया तो शिकायत की पुष्टि हुई । रिश्वत मांग सत्यापन के दौरान आरोपी ब्रह्मप्रकाश आर्य ने परिवादी के गाडी के पेण्डिग बिलो को पास करने की एवज 19000 रूपये बतौर रिश्वत की माग की । जिस पर आज 13072021 को ट्रैप कार्यवाही का आयोजन किया आरोपी ब्राप्रकाश आर्य जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी झालावाड से मिले तो आरोपी ब्रह्मप्रकाश आर्य ने स्वयं के मोबाईल से परिवादी के मोबाईल पर रिश्वत राशि प्राप्त करने के लिये परिवादी को अपने परिचित के खाता संख्या वाट्सअप पर भेजकर खाते में जमा करवायें तथा बैंक जमा पर्ची वापस मंगवाई । परिवादी द्वारा रिश्वत राशि दस हजार रूपये एसबीआई बैंक के खाता संख्या 61277928868 खाता धारक शकुन्तला के खाते में जमा करवाये व जमा रसीद आरोपी अधिकारी को लाकर दिखाई तो उक्त आरोपी ने अपने मोबाईल से फोटो लेकर पर्ची वापस परिवादी को दे दी इस पर आरोपी ब्रह्मप्रकाश आर्य जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी झालावाड को उक्त रिश्वत राशी दस हजार रूपये प्राप्त करने के आरोप में डिटेन किया गया है । अग्रिम कार्यवाही जारी है । श्री हर्षराज सिह खरेडा उप पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा श्री अजीत बगडोलिया पुलिस निरीक्षक श्री दिलीप सिह य ० लि . मोहम्मद खालिक , श्री देवेन्द्र सिह , श्री भरत सिह , श्री नरेन्द्र सिह , श्री बृजराज , श्री मनोज कुमार , जोगेन्द्र सिह , भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा ।