दोवड़ा पुलिस ने बाईक चोरी के मामले में 2 अभियुक्त किया गिरफ्तार
दोवड़ा पुलिस ने बाईक चोरी के मामले में 2 अभियुक्त किया गिरफ्तार
: आरोपियों के कब्जे से 5 बाईक की बरामद
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई,डूँगरपुर,राजस्थान
डूंगरपुर। दोवड़ा पुलिस ने शनिवार को बाईक चोरी के मामले दो अभियुक्तो गिरफ्तार कर 5 बाईक की जप्त। दोवड़ा एसएचओ कमलेश चौधरी ने बताया कि प्रार्थी कांतिलाल पुत्र धुला पटेल उम्र 36 वर्ष निवासी टाटीया पीएस दोवड़ा ने थाना में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की गई थी कि 30 सितम्बर की रात को घर के आंगन में खड़ी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों द्वारा मोटरसाइकिल चुराकर ले गए हैं की रिपोर्ट थी। जिस पर दोवड़ा पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया गया।इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त घटना को संजय पुत्र नारायण रोत मीणा व धनेश्वर पुत्र मोगजी रोत मीणा निवासी उंडरदा थाना दोवड़ा ने अंजाम दिया है। जिस पर दोवड़ा पुलिस द्वारा दोनो के घर दबिश देकर पकड़ा व थाने पर लाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर दोनो ने उक्त घटना के साथ साथ कुल 5 बाईक चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार किया व आरोपियों के कब्जे से अब तक चोरी की 5 बाईक बरामद कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।पुलिस ने बताया कि दोनो आरोपियों द्वारा 30 सितम्बर को टाटीया गांव, सितम्बर माह में कोतवाली थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रीयल एरिया,13 अक्टूबर को शाम को कोतवाली थाना क्षेत्र के भुवनेश्वरी कॉलोनी तथा आरोपियों के कब्जे से 2 बाईक चोरी की बरामद की गई। जिसका दोवड़ा पुलिस द्वारा अनुसंधान जारी है। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में एसएचओ कमलेश चौधरी,हैड कानि जीवण लाल ,सुरेश, कानि पुष्पेंद्र सिंह ,माधव,भंवर सिंह, योगेंद्र सिंह,खुशपाल सिंह,रमणलाल,चालक रमणलाल मौजूद थे।