देवास में चलते मिनी ट्रक की तिरपाल काटकर चुरा लिए तेल के डिब्बे
चोरों ने 11 डिब्बे सोयाबीन तेल पर हाथ साफ कर दिया। अज्ञात आरोपित के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
 
                                KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
देवास शहर के आसपास से निकले राजमार्गों पर खड़े व चलते वाहनों से कटिंग करने चोरी करने वालों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। एक और वारदात देवास-भोपाल रोड पर जामगोद-खटांबा के बीच हुई। चलते मिनी ट्रक एचआर 69 बी 2964 की तिरपाल काटकर चोरों ने 11 डिब्बे सोयाबीन तेल पर हाथ साफ कर दिया। चोरी हुए तेल की कीमत करीब 17600 रुपए है।
 
                         Arif khan
                                    Arif khan                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    

 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
