पानीपत में विवाहित औरत का शव बाथरूम में फव्वारे की पाइप से लटका मिला , मायके वालों ने लगाए सनसनीखेज आरोप , ससुर पर गलत हरकतों की कर चुकी थी शिकायतें...
विवाहित औरत का शव बाथरूम में फव्वारे की पाइप से लटका मिला , मायके वालों ने लगाए सनसनीखेज आरोप, ससुर पर गलत हरकतों की कर चुकी थी शिकायतें...
कपिल जय परशुराम
kTG समाचार
हरियाणा के जिला पानीपत मॉडल टाउन में एक विवाहित युवती का शव फव्वारे की पाइप से संदिग्ध हालात में बाथरूम में लटका हुआ मिला। महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है ।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के मुताबिक करनाल के नीला खेड़ी की रहने वाली मृतका की शादी करीब 10 साल पहले पानीपत में हुई थी। शादी के बाद कई बार आपस में कहासुनी हुई थी । जिसके चलते कई बार मामला पंचायत तक पहुंचा।
मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुर उसके साथ छेड़छाड़ करता था और उस पर बुरी नजर भी रखता था और ससुराल वालों के द्वारा दहेज के लिए भी परेशान किया जाता था। इसकी शिकायत भी उसने अपने मायके वालों से कई बार की थी। इसी मामले को छुपाने के लिए मृतका के पति और ससुर ने उसकी हत्या कर दी। और उनका कहना है कि ससुराल वालो ने उसको मार कर बाद में उसके शव को फंदे से लटका दिया ताकि आत्महत्या साबित हो ।
पुलिस ने महिला के परिजनों की शिकायत पर पति और ससुर के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस कारणों की जांच में जुटी है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होगा की ये आत्महत्या है या ससुराल वालो ने की है हत्या ।