मा0 सांसद की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

मा0 सांसद द्वारा विकास कार्यक्रमों व योजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये गये निर्देश।

मा0 सांसद की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश। 

   सुलतानपुर - 28 सितम्बर/मा0 सांसद सुलतानपुर मेनका संजय गाँधी की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में ब्लाक दिवस के आयोजन में प्रत्येक विभाग के अधिकारी/कर्मचारी की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रायः लड़ाई-झगड़ो की शिकायतें मिलती रहती है। सप्ताह में एक दिन प्रत्येक गॉव में पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक समय निर्धारित करके शिकायतों एवं लड़ाई-झगड़ों का समुचित निराकरण क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश समस्त तहसीलदारों को दिये गये। 

        मा0 सांसद द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि अमृत सरोवर के निर्माण में विशेष जोर दिया जाय। निर्माण के पश्चात अमृत सरोवर के चारो ओर संभव हो सके, तो फलदार वृक्ष लगवायें जाय। सांसद आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत चयनित ग्रामों को माह दिसम्बर, 2022 तक शत-प्रतिशत संतृप्त कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। समस्त तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक एकड़ भूमि वन बनाने एवं मेहंदी की खेती करने हेतु ग्राम प्रधानों के माध्यम से प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी वन प्रभाग, सुलतानपुर को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। 

 बैठक में परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि दैवीय आपदा से प्रभावित व्यक्तियों को तहसील से अहेतुक सहायता होने की दशा में आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। पेंशनर्स के आधार प्रमाणीकरण के कार्य की सराहना की गयी।