गुजरात से पिकनिक मनाने 5 साथी अमरपुरा बांध आए,बांध में नहाने के दौरान दो साथी पानी मे डूबे
गुजरात से पिकनिक मनाने 5 साथी अमरपुरा बांध आए,बांध में नहाने के दौरान दो साथी पानी मे डूबे
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान डूंगरपुर।जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के अमरपुरा बांध पर पिकनिक मनाने 5 दोस्त में से दो बांध के पानी मे उतरे पानी मे डूबने दो दोस्त की हुई मौत। एक का शव पुलिस ने किया बरामद। वही अन्य साथी की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार गुजरात के महिसागर निवासी पांच दोस्त घूमने के लिए डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के अमरापुरा बांध पर पिकनिक मनाने पहुँचे। इस दौरान 5 दो दोस्तो में दो दोस्त बांध के पानी मे नहाने के लिए उतरे। 5 दोस्तो के से 3 दोस्तो को तैरना नहीं आता था। इसलिए किनारे पर ही नहा रहे थे। इस दौरान अधिक गहराई में चले जाने से डूब गए।अन्य दोस्तो के चिल्लने पर आसपास के ग्रामीण वहां पहुँचे ओर पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने पर मोके पर डिप्टी रामेश्वर लाल चौहान मय जाब्ता मौके पर पहुँचे ओर ग्रामीणों के मदद से एक का शव पानी से निकला तथा गोताखोर की मदद से अन्य की तलाश जारी है