एसीबी की बड़ी कार्रवाई रंगे हाथों पटवारी को 3 हजार रिश्वत लेते धर दबोचा
रिश्वतखोर पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की चील की तरह निगाहें
एसीबी की बड़ी कार्रवाई रंगे हाथों पटवारी को 3 हजार रिश्वत लेते धर दबोचा
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
बीकानेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी बीकानेर ने गुरुवार को सवेरे सवेरे कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी एक सैलून की दुकान में यह रिश्वत ले रहा था। उसी दौरान एसीबी को इशारा मिला और एसीबी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी को धरदबोचा। मिली जानकारी के मुताबिक पटवारी सुभाष चन्द्र चालिया को कुचौर आथुनी का अतिरिक्त चार्ज दे रखा है। परिवादी रामसर निवासी शिवरतन ने इसी पटवार हल्का क्षेत्र में जमीन खरीद रखी है। इसी जमीन के इंतकाल चढ़ाने की एवज में आरोपी पटवारी रिश्वत मांग रहा था। इसकी शिकायत करने पर एसीबी ने सत्यापन करवाया। जिसमें शिकायत सही पाई गई। इसी शिकायत के आधार पर तय हुआ कि गुरुवार को मुक्ता प्रसाद कॉलोनी मार्ग सर्वोदय बस्ती स्थित स्पेशलिस्ट हैयर कटिंग सैलून में लेन देन तय हुआ था। इसी के चलते परिवादी ने आरोपी पटवारी को रिश्वत की राशि दी। जैसे ही राशि दी। उसी दौरान एसीबी ने सैलून में पटवारी को रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की ओर से आगे की कार्रवाई जारी हैं।