जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन।
KTG समाचार (ब्यूरो चीफ)- नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर , उत्तर प्रदेश
सुलतानपुर- 20 सितम्बर/कमजोर, असहाय, निर्धन, दिव्यांग व महिलाओं तथा समाज के अंतिम पायदान वाले असहाय व्यक्तियों को न्याय दिलाने के साथ ही अपराध किए हुए व्यक्ति को निः शुल्क न्याय दिलाना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का कर्तव्य है। हम सभी जानते हैं कि आज साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें अधिक संख्या में युवा फसता जा रहा है। साइबर क्राइम के बारे में जब हम जानेंग,े तो उससे हम बच सकते हैं। समय के साथ साथ अपराध की प्रकृति भी बदल रही है। हमारे युवाओ को इससे सावधान रहना होगा। यह बातें राजकीय इंटर कालेज में आयोजित विधिक साक्षरता एवम जागरुकता शिविर में मौजूद छात्रों को संबोधित करते हुए अपर जिला जज व सचिव अभिषेक सिन्हा ने कही।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित इस विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर में मौजूद छात्रों को संबोधित करते हुए तहसीलदार सदर केशव प्रताप सिंह अपने उद्बोधन में छात्रों को बताया कि जहां आपके अधिकार है वही आपका कर्तव्य भी प्रदर्शित होना चाहिए। तहसील से संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए जरुरतमंद छात्र उनके पास पहुंचे उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। प्राधिकरण के अधिवक्ता अधिवक्ता अमित पांडेय ने अपने उद्बोधन में छात्रों को बाल विवाह तथा गुड टच व बैड टच के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम को विद्यालय के शिक्षक पंकज कुमार वर्मा व अमरनाथ यादव ने संबोधित किया। शिक्षक अमरनाथ यादव ने छात्रों को विधि से संबंधित तमाम जानकारी दी। धन्यवाद ज्ञापित विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वाईलेंटियर सतीश कुमार पांडेय, अंजू सिंह, रागनी मोर्या, सौरभ, पूनम आदि मौजूद रहे।