पुलिस प्रशासन चित्तौड़गढ़ ने अपनी ईमानदारी का झंडा लहराया

पुलिस के आला अधिकारियों ने नशे के कारोबार को जड़ से हटाने की कसम खाई

पुलिस प्रशासन चित्तौड़गढ़ ने अपनी ईमानदारी का झंडा लहराया
चितौड़गढ़ राजस्थान
पुलिस प्रशासन चित्तौड़गढ़ ने अपनी ईमानदारी का झंडा लहराया

पुलिस प्रशासन चित्तौड़गढ़ ने अपनी ईमानदारी का झंडा लहराया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान

चित्तौड़गढ़ सदर थाना पुलिस ने एक स्कार्पियों से 461 किलो डोडाचूरा जप्त कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं । मनीष शर्मा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में गुरुवार को एसएचओ दर्शनसिंह पु.नि. के नेतृत्व में राजेश कसाना उ.नि. मय जाब्ता भूपेन्द्र सिंह हैड कानि कानि हेमव्रत सिंह विनोद कुमार दिपक कुमार व चालक मनोहर सिंह की टीम द्वारा हाईवे रोड धनेत पुलिया सरहद धनेत पर नाकाबन्दी की जा रही थी । दौरान नाकाबन्दी रिठोला चौराहा की तरफ से एक सिल्वर कलर की स्कॉर्पियो गाडी नम्बर GJ01RN2349 आई । जिसको उ.नि. व जाब्ता द्वारा रुकने का ईशारा किया तो स्कॉर्पियो गाडी के चालक ने गाडी को धीमे करते हुये अचानक गाडी की स्पीड बढा कर भगाया । जिस पर भुपेन्द्रसिंह हेड कानि . ने फुर्ती दिखाते हुये बेरीकेट्स आडे लगा दिया । स्कॉर्पियो से दो व्यक्ति उतरकर भीलवाडा रोड की तरफ भागने लगे । स्कॉर्पियो से भागे एक व्यक्ति को पकड़ लिया तथा दूसरा व्यक्ति तेज दौडकर हाईवे रोड से नीचे उतरकर झाड़ियों में भागने लगा । जिसको पकड़ने हेतु जाब्ता को रवाना किया । जिसकी काफी तलाश के भी झाड़ियों में ओझल होने से व फासला अधिक होने से भागने में सफल रहा । पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम भगवानाराम उर्फ रमेश पिता मगनाराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी भादरेश थाना बाडमेर ग्रामीण जिला बाडमेर होना तथा स्कॉर्पियो से भागे अपने साथी का नाम जगदीश पिता बालुराम सिंघण जाति जाट निवासी सिंघणों की ढाणी गोदावास थाना भोपालगढ जिला जोधपुर होना तथा स्कॉर्पियो नम्बर जीजे 01 आरएन 2349 का चालक होना बताया । स्कॉर्पियो नम्बर जीजे 01 आरएन 2349 के चालक जगदीश जाट व उसके साथी भगवानाराम उर्फ रमेश द्वारा नाकाबन्दी तोड़ने का प्रयास करने व मौके से भागने की हरकत करना अत्यन्त संदिग्ध होने से उक्त पकडे गये भगवानाराम उर्फ रमेश को पुलिस जाब्ता को देख नाकाबन्दी तौडने का प्रयास कर भागने के बारे में पुछा तो कोई सन्तोषप्रद जवाब नही देकर घबराने लगा । अवैध पदार्थ भरा होने की पूर्ण संभावना होने से उक्त स्कॉर्पियो नम्बर जीजे 01 आरएन 234 की नियमानुसार तलाशी ली । गाडी में पीछे की सीटें नही होकर कुल 23 काले प्लास्टिक के कट्टों में कुल 461 किलाग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा छिपाया हुआ मिला । मौके पर 461 किलाग्राम अवैध डोडा चूरा मय स्कॉर्पियो को जब्त किया जाकर अभियुक्त भगवानाराम उर्फ रमेश को गिरफ्तार किया गया । स्कॉर्पियो नम्बर जीजे 01 आरएन 2349 के अन्दर कुल तीन नम्बर प्लेटे मिली । जिनमे से दो नम्बर प्लेटों पर नम्बर आरजे 09 यूसी 2100 तथा एक नम्बर प्लेट पर नम्बर जीजे 38 बीबी 2883 अंकित पाये जिनको भी जब्त किया गया है । अभियुक्तगण के विरूद्व प्रकरण अन्तर्गत धारा 8/15 एन.डी.पी.एस एक्ट में दर्ज किया जांकर अग्रीम अनुसंधान एसएचओ सदर दर्शनसिंह पु.नि. द्वारा किया जा रहा है । उक्त कार्यवाही में भुपेन्द्रसिंह हेड कानि . हेमव्रतसिंह भजनलाल विनोद कुमार व दीपक कुमार तथा मनोहरसिंह की विशेष भूमिका रही है ।