गोविंदगढ़ पुलिस की कार्यवाही लूट के फरार 3 आरोपी बापर्दा गिरफ्तार
3आरोपियों को किया गिरफ्तार 2 नवम्बर को परिवादी हंसराम मीणा निवासी भुकरावली तह . हिण्डोन सिटी जिला करोली के साथ गोविन्दगढ जालूकी रोड पर तालडा व सैमली दिलावर के बीच लूट की वारदात हुई थी
गोविंदगढ़ पुलिस की कार्यवाही लूट के फरार 3 आरोपी बापर्दा गिरफ्तार
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
गोविंदगढ़ अलवर राजस्थान जिला पुलिस अधीक्षक अलवर तेजस्वनी गौतम द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये गये अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर सरिता सिंह एवं विनोद कुमार वृताधिकारी वृत रामगढ़ के निर्देशन में सुरेश सिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोविन्दगढ के द्वारा लूट के मामले में फरार चल रहे 3आरोपियों को किया गिरफ्तार 2 नवम्बर को परिवादी हंसराम मीणा निवासी भुकरावली तह . हिण्डोन सिटी जिला करोली के साथ गोविन्दगढ जालूकी रोड पर तालडा व सैमली दिलावर के बीच लूट की वारदात हुई थी जिसमे 3 नवम्बर को उन्होंने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि मेरा मोबाईल फोन पर्स पैसै लाईसैन्स मोटरसाईकिल व मोटरसाईकिल की RC दो ATM बैग व अन्य सामान रात्रि लगभग 07.30PM के आस पास मुझसे छीन लिया पुलिस ने धारा 392 आईपीसी मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान आरम्भ किया गया । प्रकरण में 18 नवम्बर को रघु उर्फ राघवेन्द्र निवासी मोराका को गिरफ्तार किया गया तथा बाकि के शेष तीन आरोपी योगेश धीरज व मुनेश उर्फ चिन्नर निवासी खखावली को बापर्दा गिरफ्तार किया गया ।