शाहजहांपुर पुलिस ने अभियुक्ता महिला से 2.5 लाख रूपये बरामद किये

शातिर महिला लोगों को फोन कर झांसे में फंसाकर ऐंठती थी मोटी रकम पीड़ित व्यक्ति आर्मी से रिटायर्ड एवं खाद बीज की दुकान चलाता है

शाहजहांपुर पुलिस ने अभियुक्ता महिला से 2.5 लाख रूपये बरामद किये
सुनील कुमार रिपोर्टर नीमराना
शाहजहांपुर पुलिस ने अभियुक्ता महिला से 2.5 लाख रूपये बरामद किये

शाहजहांपुर पुलिस ने अभियुक्ता महिला से 2.5लाख रूपये बरामद किये

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

शाहजहांपुर पुलिस ने हनी ट्रैप मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर महिला को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।शाहजहांपुर थाना प्रभारी विक्रम चौधरी ने बताया कि हनी ट्रैप मामले में हाल शाहजहांपुर निवासी शालू गुप्ता (35) पत्नी प्रहलाद अग्रवाल निवासी मीणा मोहल्ला को गिरफ्तार किया गया शाहजहांपुर थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौधरी ने बताया कि जाट बहरोड़ निवासी बृजपाल सिंह (43)पुत्र महाराम जाट ने थाने में मामला दर्ज कराया कि उनके मोबाइल पर 22 अगस्त को सुबह अनजान महिला के द्वारा फोन किया गया। जिसमें महिला ने बताया की मेरा फ्लैट नीमराना में है तथा मुझे रुपयों की जरूरत है। जिसे मैं बेचना चाहती हूं ।मेरे पास महिला के द्वारा बार बार फोन किए गए।पीड़ित व्यक्ति अपने पिता की दवाई लाने के लिए बहरोड़ गया हुआ था। महिला के बार बार आग्रह के चलते महिला ने नीमराना थाने के पीछे सोसाइटी में फ्लैट दिखाने के बहाने फ्लैट पर ले गई। कमरे का दरवाजा बंद कर कपड़े फाड़ कर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की बात कह कर रुपए की डिमांड की। पीड़ित व्यक्ति से तुरंत महिला ने 5हजार रूपये नगद एवं 20हजार रूपये फोन पे करवा लिए और अन्य रूपये 3लाख की डिमांड की। महिला के द्वारा बार बार फोन कर मामला दर्ज कराने की धमकी देकर रूपये की डिमांड करते रहे । तब डर के कारण 2.5 लाख रूपये का चेक ले लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए महिला शालू गुप्ता को गिरफ्तार किया। पीड़ित व्यक्ति जाट बहरोड गांव में खाद बीज की दुकान कर रखी है। वही आर्मी से रिटायर्ड है ।महिला शालू व्यक्ति की दुकान पर जाकर रुपयों की डिमांड की गई ।जिससे व्यक्ति लोक लाज के डर से भयभीत होकर 2.5 लाख रूपये का चेक दे दिया गया। पुलिस ने बताया कि शातिर महिला अनजान लोगों के फोन पर फोन कर मीठी बातें कर अपनी बातों में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार के मुकदमे में फंसाकर मोटी रकम ऐंठती है। शातिर महिला के खिलाफ पूर्व में हनी ट्रैप का प्रकरण भी दर्द है।