MLA के दोनों बेटे व प्रधान के बेटे राजगढ़ BDO को ACB ने ट्रैप किया
ठेकेदार से हैंडपंप के 14 लाख रुपए के बिल पास करने के एवज में 5 लाख रुपए की रिश्वत ली विधायक के जयपुर आवास पर परिवादी ठेकेदार ने 5 लाख रुपए भिजवाए
MLA के दोनों बेटे व प्रधान के बेटे राजगढ़ BDO को ACB ने ट्रैप किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर के थानागाजी के निर्दलीय MLA कांती प्रसाद मीणा के दोनों बेटे लोकेश व कृष्ण राजगढ़ प्रधान के बेटे जयप्रताप व राजगढ़ BDO नेतराम को ACB ने ट्रैप किया है । इन सबने विराट नगर के ठेकेदार से हैंडपंप के 14 लाख रुपए के बिल पास करने के एवज में 5 लाख रुपए की रिश्वत ली । विधायक के जयपुर आवास पर परिवादी ठेकेदार ने 5 लाख रुपए भिजवाए । इसके बाद एसीबी ने विधायक बेटे कृष्ण को ट्रैप किया । इसके साथ ही राजगढ़ से दूसरे बेटे लोकेश प्रधान के बेटे जयप्रताप राठौड़ व बीडीओ नेतराम मीणा को गिरफ्त में लिया । खुद एमएलए कांती मीणा शुक्रवार रात को जयपुर में अपने निवास पर थे । उसी समय एसीबी ने जयपुर में रेड डाली । हालांकि एमएलए से मामले में कोई पूछताछ नहीं की गई । राजगढ़ प्रधान भौरी देवी राठौड़ के बेटे प्रताप सिंह व राजगढ़ BDO नेतराम मीणा को भी एसीबी ने ट्रैप किया है । असल में हैंडपंप लगाने वाले ठेकेदार की शिकायत पर एसीबी ने रात को कार्यवाही को अंजाम दिया है । थानागाजी विधानसभा क्षेत्र में राजगढ़ की कुछ ग्राम पंचायतें आती हैं । उन ग्राम पंचायतों में लगाए गए हैंडपंप के बिलों को पास करने के एवज में 5 लाख रुपए की रिश्वत लेने की बात सामने आई है । MLA के बेटे दूसरे बेटे लोकेश मीणा को एसीबी ने रात को जयपुर बुलाया था । उससे पहले टीम जयपुर में एमएलए के कंचनजंगा आवास पर पहुंच चुकी थी । रात करीब 11 बजे एसीबी टीम मकान पर पहुंच चुकी थी । खुद एमएलए जयपुर के आवास पर उसी घर पर थे ।