देवास जिले में आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही कर 14 प्रकरण किये पंजीबद्ध

कार्यवाही में 17 हजार 800 रूपये की देशी विदेशी मदिरा और बीयर जप्त

देवास जिले में आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही कर 14 प्रकरण किये पंजीबद्ध

देवास जिले में आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही कर 14 प्रकरण किये पंजीबद्ध

कार्यवाही में 17 हजार 800 रूपये की देशी विदेशी मदिरा और बीयर जप्त

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

देवास । कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा जिले में त्रि-पंचायत चुनाव में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, विक्रय एवं परिवहन पर कार्यवाही करने के लिए दल का गठन किया गया है। गठित दल द्वारा जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन में पंचायत चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर कार्यवाही की जा रही है। आचार संहित लागू होने से अब तक आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही कर 14 प्रकरण पंजीबद्ध किये है। जिसमें 17 हजार 800 रूपये की देशी विदेशी मदिरा, 138 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 58 बोतल बीयर जप्त की है। 

आबकारी विभाग द्वारा गठित दल ने देवास शहर के अंतर्गत नागदा में एक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जिसमें 40 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त की गई। वृत्त सोनकच्छ के ग्राम बुधासा एवं ग्राम समसी में 2 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जिसमें देसी मदिरा प्लेन के 30 पाव जप्त किए गए।

दल द्वारा वृत्त खातेगांव में ढाबों पर कार्यवाही की गई। जिसमें 04 प्रकार पंजीबद्ध किये गये। कार्यवाही में 30 बीयर अंग्रेजी मदिरा तथा 12 पाव देसी मदिरा जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई। वृत्त बागली ब में कार्यवाही कर 15 बीयर तथा 10 पाव प्लेन जप्त कर 02 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। वृत्त बागली अ में 2 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जिसमें देसी मदिरा प्लेन के 21 पाव जप्त किए गए। वृत्त कन्नौद के ग्राम बोर खालिया गादिया, कानडा आदि ग्रामों में होटल, ढाबे एवं किराना दुकानों पर कार्यवाही की गई,  जिसमे 25 पाव देशी प्लेन मदिरा, 13 बीयर जप्त की गई तथा 03 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।