देवास जिले में नशामुक्ति अभियान अंतर्गत अधिकारी/कर्मचारियों ने ली नशामुक्ति की शपथ

देवास जिले में नशामुक्ति अभियान अंतर्गत अधिकारी/कर्मचारियों ने ली नशामुक्ति की शपथ

देवास जिले में नशामुक्ति अभियान अंतर्गत अधिकारी/कर्मचारियों ने ली नशामुक्ति की शपथ

देवास जिले में नशामुक्ति अभियान अंतर्गत अधिकारी/कर्मचारियों ने ली नशामुक्ति की शपथ

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

     देवास । जिले में ‘’विश्‍व तम्‍बाकू निषेध दिसव’’ 31 मई को कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में अधिकारियों/कर्मचारियों को नशामुक्ति की शपथ ली। अधिकारी/कर्मचारियों ने शपथ ली कि अपने कार्यालय/विद्यालय/गांव/शहर को धूम्रपाना एवं तम्‍बाकू मुक्‍त बनाए रखने के महा अभियान में सच्‍चे मन के साथ सक्रिय रूप से भाग लूंगा/लूंगी व व्‍यक्तिगत स्‍वास्‍थ्‍य एवं जन स्‍वास्‍थ्‍य की दृष्टि से मैं स्‍वयं तम्‍बाकू का सेवन नहीं करूंगा/करूंगी तथा समाज के सभी लोगों को तम्‍बाकू न सेवन करने के लिए प्ररित करूंगा/करूंगी तथा भविष्‍य में अपने विद्यालय/कार्यालय/गांव/शहर को धूम्रपान एवं तम्‍बाकू मुक्‍त बनायें रखने के लिए किये जा रहे प्रयासों की अनवरत रूप से जारी रखने की दिशा में सामुदायिक सहभागिता के लिए सदैव संकल्‍प बद्ध रहूंगा/रहूंगी। 

जिले में नशामुक्ति संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसकी थीम ‘’तम्‍बाकू को छोड़ दो, जीवन को मोड़ दो’’ पर आधारित थी। जागरूकता कार्यक्रम द्वारा नशामुक्ति का संदेश दिया। जागरूकता कार्यक्रम जिले में सतत रूप से चलाये जायेगा। जिससे नशीले पदार्थो तथा शराब एवं तम्‍बाकू से होने वाले दुष्‍परिणामों से लोगो में जनजागरूकता फैलाई जा सकें।