पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव:देवास में राजनीतिक दलों की बढ़ी गतिविधियां, ‌BJP-CONG में दावेदार सक्रिय हुए

भाजपा-कांग्रेस दोनों दलों ने दावेदारी करने वाले उम्मीद्वारों के फॉर्म लेना शुरु कर दिए है। चुनावी तैयारियों को लेकर कांग्रेस की बैठक भी कल आयोजित हो चुकी है। जबकि भाजपा आज बैठक करने वाली है

पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव:देवास में राजनीतिक दलों की बढ़ी गतिविधियां, ‌BJP-CONG में दावेदार सक्रिय हुए

        KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की गतिविधि अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। भाजपा-कांग्रेस दोनों दलों ने दावेदारी करने वाले उम्मीद्वारों के फॉर्म लेना शुरु कर दिए है। चुनावी तैयारियों को लेकर कांग्रेस की बैठक भी कल आयोजित हो चुकी है। जबकि भाजपा आज बैठक करने वाली है। बताया जा रहा है दोनों पार्टियां जिला पंचायत और जनपद के प्रत्याशियों के नाम पहले तय करेगी।

नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए टिकट पाने के लिए दोनों दलों के वार्ड नेता अब भाजपा-कांग्रेस कार्यालयों की और रुख करते हुए बड़े नेताओं की शरण में पहुंचने लगे है। पूर्व पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में छोटी बड़ी गतिविधियां शुरु कर दी है। कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी दावेदारी जताने लगे है। खेर जो भी हो लेकिन दोनों दलों से टिकट फाइनल होने के बाद ही चुनावी रंग दिखाई देने लगेगा।

इधर, जिला पंचायत सदस्य के लिए शुक्रवार शाम तक कुल 24 आवेदन प्राप्त हुए। सरपंच पद के लिए 333 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 173 पुरुष और 160 महिलाओं के आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार पंच के लिए 182 महिला और 200 पुरुष के आवेदन आए हैं जबकि जनपद सदस्य के लिए 37 पुरुष और 37 महिलाओं के आवेदन प्राप्त हुए है।