भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा और अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने किया राज्य सरकार के धरना प्रदर्शन
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा और अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने किया राज्य सरकार के धरना प्रदर्शन
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर।भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा और अनुसूचित जनजाति मोर्चा डूंगरपुर द्वारा धरना प्रदर्शन किया व राज्यपाल महोदय के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया जिसमें गहलोत सरकार के विफल शासन में राजस्थान प्रदेश में दलितों के खिलाफ अत्याचार बेतहाशा बढा है अभी झालावाड़ में कृष्णा बाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या, गंगानगर में किशनलाल मोची पर जानलेवा हमला ,पाली में एक दलित युवक की सर कुचलकर मारने की घटना, मांडलगढ़ में दलित युवक को पेड़ से बांधकर मारपीट करने की घटना ,अलवर में दलित बच्ची के साथ बलात्कार की घटना सहित प्रदेश के सभी इलाकों में दलितों पर अत्याचार की निर्मम घटनाएं सामने आई हैं गहलोत सरकार में दलितों के विरुद्ध घटनाओं के 17521 मामले दर्ज हुए हैं जिससे अनुसूचित जाति के लोगों में भय व्याप्त है अतः कांग्रेस सरकार से मांग है कि इन घटनाओं पर तुरंत लगाम लगाकर इन घटनाओं के दोषियों को शीघ्र दंड दिलवाए अन्यथा मजबूर होकर सरकार के खिलाफ सड़क पर आकर आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।इस अवसर पर डूंगरपुर जिलाध्यक्ष प्रभुजी पंड्या, एस टी मोर्चा प्रदेश मंत्री संतोष मीणा,एस सी मोर्चा जिला अध्यक्ष ब्रजेश वसीटा, एस टी मोर्चा जिलाध्यक्ष कांतिलाल डामोर, जिला महामंत्री नानुभाई,सुरेश फलोजिया, शंकर लाल डेचा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकुमारी प्रजापत, रीटा कंवर, प्रभा टेलर, जिला उपाध्यक्ष मनोहर पटेल,संतोष यादव, वर्षा यादव,नयन कटारा, सतीश जैन, भवर जी, सीमलवाड़ा प्रधान करिलालजी, गलियाकोट प्रधान जयप्रकाश परगी, सागवाड़ा प्रधान ईश्वर भाई, मोर्चा कार्यकर्ता नरेश यादव, लक्ष्मण कल्याणा, लोकेश खटीक, मुकेश यादव आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन प्रतापजी बलाई ने किया। आभार ब्रजेश वसीटा ने किया।