देवास के विकास कार्यों की प्रभारी मंत्री ने ली समीक्षा बैठक
जिले में स्किल डेवलपमेंट और खेल गतिविधियां बढाई जाए,देवास में बनेगा 5.60 किलो मीटर सुपर मिनी कॉरिडोर जो 45 मीटर चौड़ा होगा
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
देवास प्रभारी एवं खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में नगर निगम सभाकक्ष में जिले के विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि देवास प्रोग्रेसिव जिला है। जिले में अच्छे विकास कार्य चल रहे हैं। विकास की गति ऐसे ही बनाए रखें। जिले में चल रहे निर्माण कार्यों को जल्दी से जल्दी व पूर्ण करें।
जिले में स्किल डेवलपमेंट और खेल गतिविधियां बढाई जाए। सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाए रखें। बैठक में प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली।
45 मीटर चौड़ा होगा सुपर मिनी कॉरिडोर
देवास में लेंड पूलिंग योजना के तहत 5.60 किलो मीटर सुपर मिनी कॉरिडोर बनाया जा रहा है, जो 45 मीटर चौड़ा होगा। सुपर मिनी कॉरिडोर के बनने से देवास का पश्चिमी क्षेत्र विकसित होगा। शहर के यातायात का दबाव कम होगा। इसके क्रियान्व्यन से शहर की बाहरी रिंग रोड पूर्ण होगी एवं उचित सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था सुचारू हो सकेगी।लेंड पूलिंग योजना का शहर के कुछ किसान पिछले कुछ दिनों से विरोध भी कर रहे है। इस सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि जो किसान अपनी जमीन देना चाहता है वह दे सकता है किसी किसान से जबरन जमीन नहीं ली जाएगी। बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा अन्य कई योजना पर चर्चा की।