अग्रवाल धर्मशाला में निशुल्क जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर का किया गया आयोजन

अग्रवाल धर्मशाला में निशुल्क जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर का किया गया आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट... रामपाल सिंह धनगर 

रूद्रपुर... व्यापारियों की दिक्कतों के समाधान के लिए राज्य कर विभाग ने अग्रवाल धर्मशाला में निशुल्क जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया। जिसको लेकर सुबह से ही विभागीय आला अधिकारी शिविर में मौजूद रहे और व्यापारियों को निशुल्क रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित करते रहे। उन्होंने कहा कि कई बार व्यापारियों को रजिस्ट्रेशन कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसी को ध्यान में रखते हुए विशेष शिविर लगाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। गुरुवार को सहायक आयुक्त अनिल कुमार सिन्हा की मौजूदगी में अग्रवाल धर्मशाला में जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर लगाया गया। जिसमें व्यापारियों ने आकर निशुल्क अपने कारोबार से जुडे आवश्यक दस्तावेज जमाकर करवा कर रजिस्ट्रेशन कराया। सहायक आयुक्त सिन्हा ने बताया कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन व्यापार को औपचारिक,विश्वसनीय व मान्यता प्राप्त स्वरुप प्रदान करता है। जिससे व्यापारी इनपुट क्रेडिट का लाभ,सरकारी विभागों में सप्लाई,सर कारी संविदी विभागों में निविदा प्रक्रिया में प्रतिभाग,प्रांतीय एवं अंर्तप्रातीय संव्यवहार ई-वे बिल द्वारा सुविधापूर्वक प्रयोग करने,व्यापार बढ़ाने के लिए बैकों से आसानी से लोन प्राप्त करने,जीएसटी रजिस्ट्रेशन के बाद पांच लाख तक दुर्घटना बीमा की सुविधा और कम टर्नओवर वाले जीएसटी रजिस्टर्ड व्यापारियों क्यूआरएमपी स्कीम में संचालित कर सकता है। उन्होंने बताया कि जीएसटी करवाने के बाद कारोबारियों को कई प्रकार की सुविधाएं मुहैया हो सकती है,लेकिन भ्रमक प्रचार के कारण व्यापारी वर्ग रजिस्ट्रेशन करवाने से कतराता है। इसी को ध्यान में रखते हुए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। ताकि व्यापारियों को जागरूक करने के साथ साथ निशुल्क जीएसटी रजिस्टेशन किया जा सके। 

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री एवं देवभूमि व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विकास शर्मा ने व्यापारियों को राहत देने के लिए शिविर लगाने पर राज्य कर विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी अपना पंजीकरण करायें और समय पर टैक्स का भुगतान करें। सरकार को मिलने वाले राजस्व से ही विकास कार्यों में तेजी आती है। व्यापारी सरकार को सहयोग करेंगे तो सरकार भी हर कदम पर व्यापारियों को सहयोग देगी। इस मौके पर राज्यकर अधिकारी प्रकाश चंद्र तिवारी,हितेशचंद्र पंत,प्रशासनिक अधिकारी संजय उपाध्याय,प्रशासनिक अधिकारी सचिन चौहान,वरिष्ठ सहायक कुसुम वर्मा,रवि कुमार आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।