सोनकच्छ में न कांग्रेस न भाजपा निर्दलीय पार्षदों की नगर सरकार
सोनकच्छ में नगर परिषद बनाने में तीसरा मोर्चा तरंगिनी सेना और निर्दलीय रहेंगे निर्णायक भूमिका में, यदि भाजपा की परिषद बनी तो स्वतंत्रता के बाद यह पहला अवसर होगा।
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
सोनकच्छ नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम की विधिवत घोषणा बुधवार को सुबह 9 बजे उत्कृष्ट विद्यालय में की गई। परिणाम चौंकाने वाले सामने आए। ईवीएम के पहले डाक मतपत्रों की गिनती हुई। ईवीएम से क्रमानुसार आंकड़े बताए गए। वार्ड 01, 02, 03 एवं 14 में दो-दो मतदान केंद्र होने से दो चक्रों में मतगणना पूर्ण हुई।
वार्ड क्र. 03, 7, 8, 11, 15 से कांग्रेस प्रत्याशी विजयी हो पाए। वहीं वार्ड 01, 02, 04 व 6 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीतने में सफल रहे। निर्दलीय तरंगिनी सेना के 03 प्रत्याशी वार्ड 09, 10 व 14 तथा निर्दलीय प्रत्याशी वार्ड 05, 12 व 13 में विजयी हुए। किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला। प्रशासनिक घोषणा के बाद विजयी हुए प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा आतिशबाजी कर अपने प्रत्याशी को माला पहनाकर मुंह मीठा करवाया। विजयी प्रत्याशियों ने अपने-अपने वार्ड में समस्त मतदाताओं का आभार माना।