एनएसयूआई ने कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में रन ऑफ लंग्स मैराथन दौड़ किया आयोजन

एनएसयूआई ने कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में मैराथन रन ऑफ लंग्स किया आयोजन

एनएसयूआई ने कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में  रन ऑफ लंग्स मैराथन दौड़ किया  आयोजन

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान डूंगरपुर। राहुल गांधी के जन्मदिवस पर शनिवार को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में रन ऑफ लंग्स मैराथन हुआ आयोजन। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि एआईसीसी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस पर एनएसयूआई के राजस्थान प्रदेश प्रभारी गुरजोत सिंधु ,एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के निर्देश में कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में रन ऑफ लंग्स मैराथन दौड़ निकली गयी। जो तहसील चौराहा से होते हुए कलेक्ट्री मार्ग होते हुए दो नदी पुल पहुँच कर समाप्त हुई। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मिहिर रावल,युवा नेता मगन मोर,वासुदेव रोत, बटका फला सरपंच प्रमोद कोटेड,जिला महासचिव हजाराम डामोर,नगर अध्यक्ष रिजवान कुरेशी,जिला महासचिव शुभम पण्ड्या, अजय कोटेड,विधानसभा अध्यक्ष रमेश कोटेड,जिला सचिव अंकित यादव,गोविंद अहारी,राजकुमार खराड़ी,हेमंत परमार,समीर गांधी,जावेद खान, मनोज डामोर,सोनू राठौड़,पंकज ,लोकेश डामोर,शान्तिलाल डामोर,कमलेश डामोर, सोशल मीडिया प्रभारी गजेंद्र अहारी मौजूद थे।