*तीन दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ सांसद स्वामी सुमेधानन्द जी सरस्वती द्वारा हुआ*

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2021 की विशेष तैयारी

*तीन दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ सांसद स्वामी सुमेधानन्द जी सरस्वती द्वारा हुआ*
विश्व योग 21 जून के लिये प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाते योग शिक्षक
*तीन दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ सांसद स्वामी सुमेधानन्द जी सरस्वती द्वारा हुआ*

के टी जी समाचार, रामावतार यादव,ब्यूरो चीफ सीकर, राजस्थान


19 जून,2021युवा भारत पतंजलि, सीकर व राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति  तथा भाजपा जॉन 3 द्वारा आयोजित तीन दिवशीय योग शिविर का आज प्रातः सीकर सासंद स्वामी सुमेधानन्द जी सरस्वती के पावन सान्निध्य में वार्ड 51,आर आर क्रिकेट एकेडमी में प्रातः 6 बजे शुरू हुआ।*
*जिला युवा प्रभारी विकास शर्मा ने बताया कि योगगुरु केशरदेव जी के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ  योग की सूक्ष्म क्रियाओ व मुख्य प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया। तथा रोग में योग के महत्व का वर्णन किया।योग शिविर में सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद जी सरस्वती ने योग के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा सभी को योग को दिनचर्या में शामिल करने की बात कही। कार्यक्रम में राजस्थान योग संघर्ष समिति व आयुष सेवा संस्थान के अध्यक्ष योगगुरु रामवतार यादव द्वारा योग राजस्थान सरकार के द्वारा प्रदत्त योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया गया। एवम युवाओं को योग से जुड़ने का आह्वान किया। युवा प्रभारी विकास शर्मा एवं युवा जिला महामंत्री इंदु शेखावत ने स्वामी सुमेधानंद जी एवं आये हुए अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया । योग शिक्षिका संगीता जी रुलानिया, युवा भारत सीकर की महाविद्यालय प्रभारी सुनीता भूरिया, योग शिक्षिका अनामिका यादव,योग शिक्षिका सरोज मीना, सुनीता चबरवाल , युवा भारत सह जिला प्रभारी मनीष व्यास, युवा भारत के वित्त प्रभारी अनिल जी शर्मा ने योग प्रोटोकॉल का प्रायोगिक  अभ्यास करवाया । कार्यक्रम में अशोक चौधरी नेता प्रतिपक्ष  नगर परिषद सीकर , भँवरप्रकाश शर्मा पूर्व जिला महामंत्री भाजपा सीकर, नंदकिशोर सैनी, पूर्व जिला महामंत्री भाजपा सीकर, निश्चय जीनगर पूर्व जिला अध्यक्ष एस सी मोर्चा भाजपा सीकर भाजपा जॉन मंडल अध्यक्ष विजय सैनी, भगीरथ सैनी , युवराज सैनी, हिमांशु सैनी , सुनीता, आरती सैनी, वैनेही दाधीच, पाखी शर्मा, रुत्व शर्मा सहित सैंकड़ो योग साधको ने कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए दो गज की दूरी के साथ सरकार की एडवायजरी का पालन करते हुए योगाभ्यास किया।*