क्षेत्रीय विधायक जौहरी लाल मीणा की धर्मपत्नी रैणी पंचायत समिति की पूर्व प्रधान पांची देवी मीणा का निधन
दमा की बीमारी चलते हुईं मौत
क्षेत्रीय विधायक जौहरी लाल मीणा की धर्मपत्नी रैणी पंचायत समिति की पूर्व प्रधान पांची देवी मीणा का निधन
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान
माचाडी राजगढ़ आज दिनांक 16 जून 2021 बुधवार की सुबह करीब 8:00 बजे रैणी पंचायत समिति की पूर्व प्रधान पाची देवी मीणा का अपने निजी निवास स्थान पर स्वर्गवास हो गया । वह करीब(85) वर्ष की थी। क्षेत्रीय विधायक जौहरी लाल मीणा के निजी सहायक मोनू शर्मा ने बताया कि पूर्व प्रधान दमा की बीमारी से पीड़ित थी। और क्षेत्रीय विधायक जौहरी लाल मीणा की धर्मपत्नी थी। उनके निधन के समाचार को सुनकर क्षेत्र मे शोक की लहर छा गई। वही दिवंगत आत्मा की शांति व शोकाकुल परिवार के प्रति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सचिन पायलट हेमाराम चौधरी मुरारी लाल मीणा गोविंद सिंह डोडासरा डॉक्टर किरोडी लाल मीणा वैभव गहलोत ओम प्रकाश हुडला मनोहर लाल मीणा अशोक चांदना के अलावा कई प्रतिनिधियों ने मोबाइल द्वारा संवेदना व्यक्ति की पूर्व प्रधान बहुत अच्छी सरल स्वभाव की धनी एवं मृदुभाषी महिला थी। पूर्व प्रधान पाची देवी का अंतिम संस्कार बैंड बाजे के साथ शव यात्रा को निकालकर माचाड़ी रोड रैणी पर उनके बड़े पुत्र उमेदी लाल मीणा जोकि गुजरात अहमदाबाद में नौकरी करते हैं उनके आने पर शाम 4:00 बजे करीब 08 घंटे बाद किया गया शव यात्रा मे काफी संख्या में लोग उपस्थित थे इस अवसर पर राजगढ़ उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीणा रैणी तहसीलदार मांगीलाल मीणा , कांग्रेश के जिला अध्यक्ष व पूर्व प्रधान योगेश मिश्रा पूर्व प्रधान शीला मीणा पूर्व सांसद करण सिंह यादव मालाखेड़ा के राजेंद्र व्यास ब्राह्मण समाज के वर्तमान अध्यक्ष राजेश शर्मा ठेकेदार पूर्व अध्यक्ष संत ज्ञानेश्वर शर्मा रानी प्रधान पति ओम प्रकाश सैनी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सीता सीताराम सैनी महामंत्री लक्ष्मीनारायण सैनी श्री ठेकेदार रैणी पंचायत समिति के सरपंच पति व ग्राम विकास अधिकारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे अंतिम संस्कार के अवसर पर लोगो को सैनेट्राईज कर सभी को दूरी बनाकर रहने के लिए कहा गया। तीये की बैठक18 तारीख शुक्रवार को उनके निजी निवास स्थान पर रखी जाएगी