विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम पंचायत कुँआ में चिखली विकास अधिकारी द्वारा वृक्षा रोपण किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम पंचायत कुँआ में चिखली विकास अधिकारी द्वारा वृक्षा रोपण किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम पंचायत कुँआ में चिखली विकास अधिकारी द्वारा वृक्षा रोपण किया गया।

KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ।
कुँआ-- चिखली उपखंड क्षेत्र के कुँआ में विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम पंचायत कुँआ में माननीय विकास अधिकारी चिखली श्री राहुल बैरवा द्वारा राजीव गाँधी सेवा केंद्र पंचायत भवन के पास पंचायत प्रशासन के साथ मिलकर नए पौधे रोप कर वृक्षारोपण किया गया। साथ ही पंचायत भवन में चल रहे टीकाकरण शिविर का भी निरीक्षण किया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं लोगो से समस्त प्रकार की भ्रामक खबरों से बचते हुए अनिवार्य रूप से वैक्सिनेशन करवाने एवं अधिकाधिक संख्या में अन्य लोगो को भी इस हेतु जागरूक करने की अपील की।साथ ही कोविड संक्रमण की वर्तमान स्थिति और मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग सहित रोकथाम, सतर्कता के तमाम उपायों पर विस्तृत चर्चा करते हुए नरेगा योजनांतर्गत श्रमिक नियोजन की समीक्षा की। जिस पर सरपँच एवं वार्ड पंचों ने नरेगा कार्यो पर श्रमिक संख्या बढ़ाने हेतु विकास अधिकारी जी को ज्ञापन प्रेषित किया। इस अवसर पर सरपँच शर्मिला डामोर, ग्राम विकास अधिकारी भूपेश जैन, मनीष डामोर पीओ, उपसरपंच रंजीता कलाल, नरेश कलाल, भगवानलाल डामोर, मनोज यादव, आदर्श जैन,दिनेश ताबियाड, देवीलाल डामोर, Anm निर्मला रावल, टीना जैन,नगजी यादव, मणीलाल यादव, विपिन जैन उपस्थित रहे।
Rakesh Kumar kalal kunwa
