चिखली कुँआ क्षेत्र मे मौसम हुआ खुशनुमा उमस और गर्मी से मिली राहत
चिखली कुँआ क्षेत्र मे मौसम हुआ खुशनुमा उमस और गर्मी से मिली राहत
चिखली कुँआ क्षेत्र मे मौसम हुआ खुशनुमा उमस और गर्मी से मिली राहत
kTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान
कुँआ --- चिखली उपखण्ड क्षेत्र के कुँआ उदड़िया ,सैंडोल ,ढुढि ,नोलियावाड़ा, धनगाव, पंचकुंडि मे सुबह से तेज गर्मी और उमस ने लोगो के हाल बेहाल कर दिया था । शाम के 4 बजे बाद अचानक मोसम ने पलटा खाया और ठण्डी हवाये चलने लगी और फुआरो के साथ जोर से बारिश होने लगी जिससे उमस ओर गर्मी से राहत प्रदान हुई। करीब एक घंटे तक रिमझिम बरसात होती रही जिससे मौसम खुशगवार हो गया। किसानो के चेहरे खिलने लगे ओर आगामी फसल को बोने के लिये खेतो की जुताई का काम करने की तेयारी मे जुटे।

Rakesh Kumar kalal kunwa
