चिखली व साकोदरा की छत्राओ ने कुँआ थाना का किया भ्रमण मिशन बुलंदी योजना के तहतl
चिखली व साकोदरा की छत्राओ ने कुँआ थाना का किया भ्रमण मिशन बुलंदी योजना के तहतl
कुँआ डूंगरपुर राजस्थान
राकेश कुमार कलाल कुँआ
8769002733
चिखली ओर साकोदर की छात्राओं ने कुँआ थाने की किया भ्रमण l
कुँआ ---- चिखली उपखण्ड के कुँआ थाने का मिशन बुलन्दी योजना के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साकोदारा ओर एक्सिलेंट स्कूल चिखली की करीब 50 छात्राओं ने आज कुँआ थाने का भ्रमण किया l थाना अधिकारी मोहम्मद रिजवान ने छात्राओं को पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे मे विस्तृत जानकारी दी ओर सभी छात्राओं से वार्तालाप किया ओर कहा की पुलिस अच्छे लोगो की हमेशा दोस्त ओर मददगार होती हे ओर बुरे लोग जो अपराध करते हे ओर अपराधीक पर्वती के लोग हे उनके खिलाफ कार्यवाही करती हे ओर उनको ही पकड़ती हे जो आम जन की शांति मे बाधक होते हे ओर जुर्म करते हे l थाना अधिकारी ने सभी बलिकाओ को पुरे थाना का भ्रमण करवाया उन्हे मालखाना, हवालात, बेरंक, आदि बताया ओर पुलिस द्वारा उपयोग मे लिये जाने वाले हथियारों के बारे मे जानकारी प्रदान की थाना अधिकारी मोहम्मद रिजवान ने सभी बलिकाओ को कानून सम्बन्धित जानकारी प्रदान की ओर आत्म रक्षा के गुर सिखाये l इस दोरान सबन्धित विद्यालय के कार्मिक एवं ए एस आई तेज सिंह, हेड कास्टेबल वीरेंद्र सिंह, रतन लाल, कास्टेबल, लोकेश पाटीदार, आशिक मोहम्मद, राजमल, इंद्रजीत सिंह, रणछोड़ लाल, भगीरथ,एवम कुँआ थाने के पुलिस कार्मिक मौजूद रहे l